Sunday - 7 January 2024 - 9:00 AM

(-)5 फीसदी रहेगी इस साल भारत की आर्थिक विकास दर

  • रेटिंग एजेंसी फिच ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान
  •  तालाबंदी के लंबा खिंचने की वजह से हुई परेशानी, आर्थिक सुस्ती में हुआ इजाफा

न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से हुई तालाबंदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है। तालाबंदी से पहले से ही हिचकोले खा रही भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट अब बहुत नीचे पहुंच गई है।

रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुमान में बड़ी कमी कर दी है। एजेंसी के अनुसार इस साल भारत की आर्थिक -5 फीसदी तक गिर सकती है। इससे पहले अप्रैल माह में फिच ने 0.8 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें :   लॉकडाउन इफेक्ट : भारत में 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा उबर

यह भी पढ़ें :  इंडिया बुल्स ने अपने 2000 कर्मचारियों को वाट्सएप कॉल द्वारा नौकरी से निकाला

ये भी पढ़े: क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ? 

 

एजेंसी के अनुसार आर्थिक गतिविधियों के थमने और तालाबंदी की बेहद कड़ी नीति के चलते ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है। फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ के अनुमान को लेकर यह सबसे बड़ी कटौती हुई है और पहले अनुमान 0.8 पर्सेंट का था। अब इसे बदलते हुए अर्थव्यवस्था में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जाहिर किया जाता है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि भारत में तालाबंदी की कड़ी नीति का पालन किया है। यह तालाबंदी लंबा चला। पहले तो तालाबंदी कुछ सप्ताह चलने का अनुमान था, पर बाद में यह बदल गया।

फिच ने कहा कि उसने मई के अपने ताजा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में वैश्विक जीडीपी के अनुमान में कटौती की है, लेकिन वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में गिरावट अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। सबसे अधिक कटौती भारत की वृद्धि दर में की गई है। चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच फीसदी की भारी गिरावट आएगी।

अर्थव्यवस्था में गिरावट को लेकर फिच ने कहा तालाबंदी के लंबा खिंचने की वजह से परेशानी हुई है और आर्थिक सुस्ती में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें :  रूपाणी सरकार से क्यों खफा हैं गुजरात हाईकोर्ट? 

यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार कितनी गम्भीर है? जरा इन तस्वीरों पर गौर करें

फिच ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे बेहद कमजोर हैं। इसके साथ ही एजेंसी ने बीते साल 2019-20 में वृद्धि दर 3.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, इसके साथ फिच ने कहा कि 2021-22 में भारत की वृद्धि दर सुधार के साथ 9.5 फीसदी पर पहुंच जाएगी। फिच रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन कुल्टन ने कहा, ‘2020 में वैश्विक जीडीपी में अब 4.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।’

तालाबंदी के चौथे चरण में सरकार ने प्रतिबंधों में काफी ढील दे दी है। अर्थव्यवस्था खुलने की तैयारी धीरे-धीरे चल रही है। लेकिन दो माह की तालाबंदी ने भारत कें बेरोजगारी दर में जबर्दस्त इजाफा किया है। हर दिन हजारों लोगों की नौकरी जा रही है। बड़ी से छोटी कंपनियां कॉस्ट कटिंग कर रही हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com