Friday - 12 January 2024 - 7:41 PM

Indians in Ukraine : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मिशन शुरू

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूक्रेन पर मंडराते युद्ध के खतरे के बीच एयर इंडिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मिशन शुरू, पहली फ्लाइट रवाना हो गई है। तीन उड़ानें भरने का फैसला किया है. 22, 24 और 26 फरवरी को होने वाली इन उड़ानों को वन्दे भारत मिशन नाम दिया गया है।

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान AI788 मंगलवार सुबह 7.40 बजे रवाना हुआ है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का यह विमान रात 10 बजे यूक्रेन में फंसे भारतीय को लेकर दिल्ली पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें : चौथे चरण में सभी दलों ने लगाया है करोड़पतियों पर दांव

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच

यूक्रेन में युद्ध के बादल मंडराने के बाद हवाई अड्डों पर मिलने वाले टिकटों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं. यूक्रेन में पढ़ने के इए गए छात्रों के सामने दिक्कत यह है कि तीन गुना दाम का टिकट कैसे खरीदें।

यह भी पढ़ें : अब शिवपाल की तस्वीर को लेकर सपा-भाजपा में वार-पलटवार

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को चुनाव लड़ने के लिए मिला ग्रीन सिग्नल

भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह घबराएं नहीं. उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की जायेगी। भारतीय दूतावास ने छात्रों को बताया था कि उन्हें ले जाने के लिए एयर इंडिया के अलावा यूक्रेनी विमान सेवाओं से भी बात चल रही है. भारतीय दूतावास ने भारतीयों को आस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह भी दी थी।

यूक्रेन और रूस के बीच गहराते संकट को देखते हुए कुछ दिन पहले ही भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों को देश छोडऩे के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें : गाड़ी चलाते वक्त नींद आई तो जगाएगी यह डिवाइस

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार

दूतावास ने कहा था, कि यूक्रेन में स्थिति के संबंध में निरंतर उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए, सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोडऩे की सलाह दी जाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com