भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले के बाद LoC पार आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, वायु सेना ने 26 फरवरी की सुबह 3:30 बजे LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है।
इस स्ट्राइक में 12 मिराज 2000 जेट शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायु सेना ने आतंकी ठिकानों पर 1000 Kg बम गिराए हैं। सूत्रों के हवाले बताया कि इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
भारतीय वायु सेना की कार्रवाई में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम भी तबाह हुए हैं।
Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 25, 2019
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई की पुष्टि भी की है।
BREAKING: Pakistani JF17 immediate retaliate back to Indian Air Force volition at Line of Control.
Pakistan Retaliate Karne Ka Soche Ga Nahi, Pakistan Retaliate Karega!! #PMIK pic.twitter.com/37OSr3e3a0
— Arsalan Siddiqy (@ArsalanISF) February 26, 2019
पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने इस वीडियो के साथ यह भी ट्वीट किया कि मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से भारतीय विमानों ने घुसपैठ की। पाकिस्तान वायु सेना से समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए गोले दागे गए। किसी के हताहत या नुकसान की खबर नहीं है।