Saturday - 6 January 2024 - 11:53 PM

INDIA VS ENGLAND : क्या चेन्नई में भारत रचेगा इतिहास

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच में मेहमान टीम की पकड़ मजबूत लग रही है। टेस्ट के चार दिन हो चुके हैं लेकिन किसी भी दिन भारत का पलड़ा भारी नजर नहीं आया है। चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम को 420 रन का बड़ा टारगेट मिला है।

अगर भारत इसे हासिल कर लेता है तो ये टेस्ट इंतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य चेज होगा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन का बड़ा स्कोर बनाकर भारत पर अच्छा खासा दबाव बनाया।

इसके बाद भारत  अपनी पहली पारी में 337 रन ही बना सकी।  हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को केवल 178 रन पर समेट दिया है। इस तरह से भारत को 420 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है।

अगर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पर गौर करे तो वेस्ट इंडीज ने साल 2003 हासिल किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने 414 रनों का पीछा करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।

पर्थ में साल 2008 में खेले गए इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने 414 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसे हासिल कर लिया था।

इसके बाद भारत का नम्बर आता है। उसने साल 1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 406 लक्ष्य को हासिल कर बड़ी जीत हासिल की थी।

बात अगर चेन्नई टेस्ट की जाये तो इससे पूर्व टीम इंडिया ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाते हुए 387 रनों के लक्ष्य को पा लिया था। इस मुकाबले में सचिन ने शतक जड़ा था और भारत ने मुकाबला छह विकेट से जीता था।

हालांकि साल 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों हासिल किया था। ्रवेस्ट इंडीज ने कल ही बांग्लादेश के खिलाफ 395 रनों का लक्ष्य हासिल कर सबको चौंका डाला है। साल 2017 में कोलंबो टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 391 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।

अब मौजूदा चेन्नई टेस्ट की बात की जाये में भारत ने मैच के चौथे दिन एक विकेट पर 39 रन बना लिए है। ऐसे में उसे मैच के पांचवें दिन 381 रन बनाने होंगे और उसके अभी नौ विकेट शेष है। इंग्लैंड ने 420 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com