Saturday - 6 January 2024 - 8:30 AM

Boxing Day Test में वीनिंग पंच लगा पाएंगे रहाणे ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अंतिम चरण में है। वन डे में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज में जीत हासिल की थी लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का खेल गड़बड़ा गया था।

पहले टेस्ट में टीम इंडिया की करारी शिकस्त हुई थी। हार इतनी खराब थी कि हर कोई टीम इंडिया के इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहा था।

एडीलेड में 36 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया अब इसे भूलकर नई शुरुआत करने के लिए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी।

हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी नहीं होगे। ऐसे में नये कप्तान रहाणे के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच किसी चुनौती से कम नहीं है।

इसके साथ ही कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी आन पड़ी है। इस मुकाबले में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ते नजर आयेगे।

एडिलेट टेस्ट में जिस तरीके से टीम इंडिया हारी है उसको लेकर खेल प्रेमी निराश है। इतना ही नहीं यह हार लोगों को बरसों तक कचोटती रहेगी।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। हालांकि यह सच है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेट टेस्ट में केवल गेंदबाजों के बल पर मैच को कुछ घंटो में पलट दिया था।

यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो

यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी लेकिन पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क की तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर लिया था।

https://twitter.com/ICC/status/1342354017725403136?s=20

 

ऐसे में मेलबर्न टेस्ट में इन तीन तेज गेंदबाजों से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहने की जरूरत है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव किये गए है।

यह भी पढ़े :  Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी

यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video

यह भी पढ़े :   Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका

खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी साव की जगह मयंक अग्रवाल के साथ गिल पारी की शुरूआत करेंगे। हालांकि मयंक पर भी दबावा होगा क्योंकि पहले टेस्ट में वो भी बल्ले से नाकाम रहे।

ऋषभ पंत को इस टेस्ट में मौका दिया जा रहा है। पंत ने अभ्यास मैच में जोरदार शतक लगाया था लेकिन साहा को मौका दिया गया था लेकिन इस टेस्ट में पंत को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट में चार बदलाव जरूर किया गया है लेकिन केएल राहुल को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि केएल राहुल के न शामिल होने पर अब सवाल उठ रहा है।

केएल राहुल को ट्वीटर पर नई बहर देखने को मिल रही है। हनुमा विहारी की जगह केएल राहुल को मौका न दिया जाना लोगों को अखर रहा है।

रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग और सिर की चोट से पूरी तरह से ठीक हो गए है और वापसी करने को तैयार है। इस टेस्ट में हनुमा विहारी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जायेगा।

उधर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इस टेस्ट में कोई कोताही नहीं बरतेगी हालांकि अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। पेन ने कहा कि हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह काफी प्रतिभाशाली टीम है । वह एमसीजी पर जरूर वापसी करेगी।

टीमें : आस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन ।

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋ षभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।

मैच का समय : सुबह पांच बजे से ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com