Monday - 5 August 2024 - 3:18 AM

Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका

  • 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप किया था
  • भारत फिर एक बार इसी मुकाम पर खड़ा है
  • क्लीन स्वीप से इस सीरीज को जीत सकता है 

जुबिली स्पेशल डेस्क

वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज में शानदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसा में मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच में जीत हैट्रिक लगाने उतरेगी।

अगर कल टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर देंगी। पहले दो वनडे हारने के बाद भारत ने कैनबरा में तीसरा वनडे जीतकर लय पकड़ ली है। रोचक बात यह है कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज अपने नाम की है।

वनडे सीरीज में नयी गेंद संभालने वाले टी नटराजन इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका दिया गया है। टी नटराजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को परेशानी डाले रखा है।

रवींद्र जडेजा के ‘कन्कशन ’विकल्प के रूप में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे युजवेंद्र चहल दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी खल रही है. इन पांच में से तीन ने हालांकि पहला टी20 खेला था, जो भारत ने 11 रनों से जीता था।

भारत के समयानुसार

  • मैच का समय : दोपहर 1 . 40 से
  • लाइव टेलीकास्ट
  • Sony SIX, Sony TEN 1 और Sony TEN 3 पर लाइव टेलीकास्ट होगा तो वहीं और सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन मैच देख सकते हैं

टीमें 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन , शारदुल ठाकुर

आस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा, एंड्रयू टाये

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com