Sunday - 7 January 2024 - 1:14 AM

भारत ने पाक से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का दिया निर्देश

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत के  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी एक्ट के तहत पाकिस्तान से संचालित होने वाले 35 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइट समेत कुछ Instagram अकाउंट और Facebookअकाउंट को भारत में ब्लॉक करने के निर्देश जारी किये हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी भारत विरोध प्रोपेगैंडा फैला रहे थे।

यह भी पढ़ें :  बीजेपी छोड़ने पर छलका उत्पल पर्रिकर का दर्द, कहा-चुनावी मैदान से हट जाता यदि… 

यह भी पढ़ें :   यूपी : BSP ने प्रत्याशियों के नाम के साथ जारी किया चुनावी नारा

चंद्र ने कहा, “अब जब से यह प्रक्रिया शुरू हुई है तो ऐसे अधिक से अधिक चैनल ब्लॉक किए गए।”

उन्होंने मीडिया से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए भी कहा कि अगर लोग ऐसे चैनल के बारे में जानते हों तो उसके बारे में बताएं ताकि उन चैनलों पर कार्रवाई की जा सके।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इन सभी चैनल्स के ज़रिए भारत विरोधी प्रोपेगैंडा और फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही थी जैसे, भारतीय सशस्त्र बल के खिलाफ,जम्मू और कश्मीर से जुड़ी फर्जी खबरें और अलगाववादी विचारें वाली खबरें।

यह भी पढ़ें :  लापता बच्चे के सवाल पर चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  Corona की स्पीड और तेज , 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 जिंदगी ख़त्म

यह भी पढ़ें :  मानिहानि तक पहुंची केजरीवाल और चन्नी की जंग

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इनमें से कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी टीवी समाचार चैनलों के एंकरों द्वारा संचालित किए जा रहे थे।

इनमें अपनी दुनिया नेटवर्क के 14 यूट्यूब चैनल, तल्हा फिल्मस के 13 यूट्यूब चैनल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म

यह भी पढ़ें :  ठंड ने बरपाया कहर, जानिए मौसम का हाल

दी गयी जानकारी के अनुसार, ये चैनल्स पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे और इनके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक थी। इनके वीडियो पर 130 करोड़ से अधिक व्यूज थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com