Saturday - 13 January 2024 - 3:59 AM

कोरोना की जांच में भारत ने किया बड़ा बदलाव

न्यूज डेस्क

भारत ने कोरोना की जांच में बड़ा बदलाव किया है। आने वाले समय में इसका असर दिखेगा। आईसीएमआर ने एक नई किस्म की जांच पद्धति को स्वीकृति दे दी है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में पहले से कहीं ज्यादा टेस्ट किए जाने की उम्मीद है।

भारत अब जिस पद्धति से कोरोना की जांच करेगा उसे रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट कहते हैं और इसके नतीजे आधे घंटे के अंदर आ जाते हैं।
अभी तक भारत में जो टेस्ट किए जा रहे थे उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट कहते हैं।

ये भी पढ़े : भारत-चीन झड़प : देश ने खोये अपने 20 सपूत! 

ये भी पढ़े : उरी-पुलवामा जैसी है गलवान की चोट

ये भी पढ़े : बस पॉलिटिक्स से रिहा हुए अजय ‘लल्लू’

इसे बड़ा आसान सा टेस्ट बताया जा रहा है जिसे करने के लिए नाक से लिए गए सैंपल को लैब तक ले जाने की जरूरत नहीं होती। जहां भी सैंपल लिया गया वहीं पर जांच की जाती है और 15 मिनट से 30 मिनट में नतीजा सामने आ जाता है। जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट में नतीजा सामने आने में तीन से पांच घंटों तक का समय लगता है। इसके अलावा सैंपल को लैब तक पहुंचाने में भी समय लगता है, जिसकी वजह से नतीजे सामने आने में कम से कम एक पूरा दिन लग जाता है।

बाकी देश में अधिकांश जगहों पर तो दो से तीन दिन लग रहे हैं और कहीं कहीं उस से भी ज्यादा। चूंकि हर जगह टेस्ट की सुविधा नहीं है इसलिए दूर-दराज से आने वाले सैंपल की जांच में काफी समय लग लाता है। फिलहाल अब रैपिड ऐंटीजेन से टेस्ट जल्दी हो पाएंगे और देश में की जा रही जांचों की संख्या को बड़ी संख्या में बढ़ाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इस तकनीक से एक जांच की कीमत सिर्फ 500 रुपये रखी जाएगी जब की मौजूदा स्थिति में कर जांच में कम से कम 4500 रुपये का खर्च आता है।

ये भी पढ़े : आखिर क्यों चौटाला को आने लगी कांशीराम की याद

ये भी पढ़े : GOOD NEWS : डॉक्टरों की मिली कोरोना की दवा

आईसीएमआर ने दक्षिण कोरिया स्थित कंपनी ‘एसडी बायोसेंसर’ के दिल्ली के पास मानेसर के प्लांट में विकसित की गई जांच किट का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। इस किट से लिया हुआ सैंपल सिर्फ एक घंटे तक स्थिर रहता है, इसीलिए जांच को सैंपल ले लेने के एक घंटे के अंदर करना होता है। आईसीएमआर के निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट इलाकों और हॉटस्पॉट इलाकों में इस किट के जरिए हर उस व्यक्ति की जांच की जानी चाहिए जो इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण दिखा रहा हो।

इसके अलावा उन लोगों की भी जांच होनी चाहिए जिनमें कोई लक्षण ना हों लेकिन वो संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हों और उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन इत्यादि जैसी जैसी कोई और बीमारी भी हो जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा जोखिम हो सकता है।

आईसीएमआर ने कहा है कि जहां भी इस टेस्ट का इस्तेमाल किया जाए वहां नतीजा कोविड-19 पॉजिटिव आने की सूरत में व्यक्ति को कोरोना संक्रमित मान लिया जाए। अगर जांच नतीजा नेगेटिव आए तो उस व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया जाए ताकि उसके संक्रमित ना होने की पुष्टि हो सके।

भारत में पिछले 24 घंटों में 1,54,935 सैंपलों की जांच की गई। अभी तक कुल मिला कर 59,21,069 सैंपलों की जांच की गई है जिसे जानकार देश की आबादी की तुलना में बहुत कम बताते हैं। भारत में अभी भी हर 10 लाख की आबादी पर महज 4,000 के आस-पास टेस्ट किए जा रहे हैं, जब कि अमेरिका में लगभग 75,000 और रूस, ब्रिटेन और स्पेन में लगभग एक लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com