Saturday - 27 January 2024 - 1:13 PM

बस पॉलिटिक्स से रिहा हुए अजय ‘लल्लू’

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बस पॉलिटिक्स में पिछले 25 दिनों से बंद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था ।

बस पॉलिटिक्स में जहां एक ओर प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार को घेर रही थी तो दूसरी ओर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रवासी मजदूरों के हक के लिए आवाज बुलंद की थी लेकिन बस पॉलिटिक्स में उन्हें 21 मई को आगरा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसके बाद उन्हें रिहा कराने के लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया था। हालांकि एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने एक जून को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद कांग्रेस ने उनकी रिहायी के लिए विशेष अभियान चलाया था। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने अजय कुमार लल्लू को लेकर यूपी सरकार को घेरा था।

इसके बाद कांग्रेस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद अब वह जेल से बाहर आ सकेंगे। लल्लू पर बसों की सूची देने और फर्जीवार्जी का आरोप था।

ये भी पढ़े :    कोविड-19 से A ब्लड ग्रुप वाले रहे सावधान

ये भी पढ़े :  यूपी में वर्चुअल रैली के माध्यम से एक तीर से कई निशाने साधेगी बीजेपी

ये भी पढ़े :  आखिर क्यों चौटाला को आने लगी कांशीराम की याद

क्या था पूरा मामला

कोरोना काल में राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो यहां पर कोरोना वायरस के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति खूब देखने को मिल रही है। दरअसल कांग्रेस और बीजेपी दोनों इस मुद्दे पर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए है। कांग्रेस ने कोरोना काल में पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। इसी के तहत प्रियंका गांधी ने बड़ा सियासी दांव चलते हुए यूपी में 1000 बसों की पेशकश की थी लेकिन सियासी दांव-पेंच में फंसाकर 1000 बसों को चलने नहीं दिया गया। इतना ही नहीं लल्लू पर बसों की सूची देने और फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर जेल भी भेज दिया गया है।

 ये भी पढ़े : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : ऐसे तो नहीं जीत पायेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई 

ये भी पढ़े :प्रियंका और अखिलेश ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें

ये भी पढ़े : प्रयागराज : SSP के ट्रान्सफर से छात्रों में रोष, सड़कों पर उतरने का किया ऐलान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com