Thursday - 11 January 2024 - 11:36 PM

IND vs SA : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा 2nd Test , जानें तीसरे दिन के खेल का पूरा ब्योरा

जुबिली स्पेशल डेस्क

कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी और मार्को यानसन के तीन तीन विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को लंच के बाद दूसरी पारी में 266 रन पर रोक दी। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को ये मुकाबला जीतने के लिए 240 रन बनाने होंगे।

मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 118 रन बनाकर भारतीय टीम पर अच्छा खासा दबाव बना डाला है। हालांकि दक्षिण अफ्रीको ये मुकाबला जीतने के लिए अब भी 122 रन बनाने होंगे जबकि भारत को आठ विकेट चटकाने होंगे।

मारक्रम ने 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 31 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 47 के स्कोर पर गिरा। एल्गर ने कीगन पीटरसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य की तरफ बनाया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पीटरसन को पगबाधा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इससे पूर्व अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (53) और अजिंक्या रहाणे (58) ने अर्धशतक और हनुमा विहारी 40 रन की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में किसी तरह से 266 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

तीसरे दिन का स्कोरबोर्ड

  • भारत (पहली पारी) 202
  • दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 229
  • भारत दूसरी पारी

लोकेश राहुल का माक्ररम बो यानसन 08
मयंक अग्रवाल पगबाधा बो ओलिवियर 23
चेतेश्वर पुजारा पगबाधा बो रबादा 53
अजिंक्या रहाणे का वेरेने बो रबादा 58
हनुमा विहार अविजित 40
ऋषभ पंत का वेरेने बो रबादा 00
रविचंद्रन अश्विन का वेरेने बो एनगिदी 16
शार्दुल ठाकुर का महाराज बो यानसन 28
मोहम्मद शमी का वेरेने बो यानसन 00
जसप्रीत बुमराह का यानसन बो एनगिदी 07
मोहम्मद सिराज बो एनगिदी. 00
अतिरिक्त : 33
कुल: 60.1 ओवर में 266 रन
विकेट पतन: 1-24, 2-44, 3-155, 4-163, 5-167, 6-184, 7-225, 8-228, 9-245, 10-266
गेंदबाजी:
कैगिसो रबादा. 20-3-77-3
डुएने ओलिवियर 12-1-51-1
लुंगी एनगिदी. 10.1-2-43-3
मार्को यानसन 17-4-67-3
केशव महराज 1-0-8-0

  • दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी

एडन मारक्रम पगबाधा बो शार्दुल 31
डीन एल्गर खेल रहे 46
कीगन पीटरसन पगबाधा बो अश्विन  28
रैसी वान डेर डुसेन खेल रहे 11
अतिरिक्त : 02
कुल: 40 ओवर में दो विकेट पर 118 रन
विकेट पतन: 1-47, 2-93
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 10-1-42-0
मोहम्मद शमी  9-2-22-0
शार्दुल ठाकुर 9-1-24-1
मोहम्मद सिराज 4-0-14-0
रविचंद्रन अश्विन  8-1-14-1

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com