Sunday - 7 January 2024 - 9:27 AM

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या होंगे TEAM INDIA के Captain

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई जबकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारी में जुट गई है। बता दें कि अभी फिलहाल टीम इंडिया 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। कोरोना काल में भारत और इंग्लैंड सीरीज का पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था।

यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी

यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं

यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो

भारतीय टीम

  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • भुवनेश्वर कुमार
  • ईशान किशन
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • संजू सैमसन
  • सुर्याकुमार यादव
  • वेंकटेश अय्यर
  • दीपक हुड्डा
  • राहुल त्रिपाठी
  • दिनेश कार्तिक
  • युजवेन्द्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • रवि बिश्नोई
  • हर्षल पटेल
  • आवेश खान
  • अर्शदीप सिंह
  • उमरान मलिक

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जबकि असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने साल 2007 के बाद इस साल पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। हालांकि टीम के पास अब भी मौका है।

इसके बाद भारत को इंग्लैंड में तीन टी-20 और तीन ही वनडे मैच खेलने होगा।

जुलाई 2022 में भारत का इंग्लैंड दौरा

  • 1 से 5 जुलाई- पांचवां टेस्ट मैच
  • 7 जुलाई – पहला टी-20
  • 9 जुलाई – दूसरा टी-20
  • 10 जुलाई – तीसरा टी-20
  • 12 जुलाई – पहला वनडे
  • 14 जुलाई – दूसरा वनडे
  • 17 जुलाई – तीसरा वनडे

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com