Tuesday - 9 January 2024 - 8:55 PM

Ind Vs Ban: रोहित समेत तीन प्लेयर भी नहीं खेलेंगे 1st TEST

जुबिली स्पेशल डेस्क

बांग्लादेश के खिलाफ मिली करारी शिकस्त को झेलने वाली टीम इंडिया को लगातार झटका लग रहा है। रोहिम शर्मा के बाहर होने की पुष्टि बीसीसीआई ने रविवार को कर दी है।

बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है जबकि चेतेश्वर पुजारा को उप कप्तान बनाया गया है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, पहला मैच 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव
  • दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका

भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने रविवार शाम को इस बारे में पूरी जानकारी दी है। रोहित शर्मा अभी अपनी चोट से उभरे नहीं है। डॉॅक्टरों ने उनको अभी आराम की सलाह दी है। इस वजह से वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए है जबकि मोहम्मद शमी और जड़ेजा पहले ही बाहर हो गए चुके। चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया है।

चयनकर्ताओं ने क्रमशः शमी और जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को चुना है. चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।

बीते कुछ महीनों से भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से कमजोर साबित हुई है। जसप्रीत बुमराह काफी वक्त से टीम से बाहर है और अभी तक फिट नहीं हुए है जबकि मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भर सवाल है।अब देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ के भारत कैसे प्रदर्शन करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com