Sunday - 7 January 2024 - 1:37 PM

एलओसी के पास 2000 सैनिकों के आने से बढ़ी हलचल

न्यूज डेस्क

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गयी है। इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अब लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर एक और ब्रिगेड की तैनाती की है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में एक ब्रिगेड आ गई है। इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक सैनिक हैं।

आशंका जतायी जा रही है कि पाकिस्तान इस ब्रिगेड का इस्तेमाल, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए कर सकता है। फिलहाल पीओके में हो रही बड़ी हलचल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।

यह भी पढ़ें :ऑटो ड्राइवर पर 47,500 रु का जुर्माना

यह भी पढ़ें : ‘किसी रखैल जैसी होती है लिव इन में रह रही महिला’

इससे पहले भी पाकिस्तान ने सरक्रीक इलाके और एलओसी के करीब स्पेशल फोर्स के 100 जवानों की तैनाती थी। पाकिस्तान से इस कदम से एक बार फिर उसकी नापाक चाल से पर्दा उठ रहा है, वह भारत के खिलाफ घुसपैठ और सीजफायर तोडऩे के लिए इन सैनिकों का इस्तेमाल कर सकता है।

पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास की गई इस तैनाती पर भारतीय सेना अपनी नजर बनाए हुए है। मौजूदा हालात में भले ही पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती भारतीय पोस्ट से 30 किलोमीटर की दूरी पर हुई हो लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इस कदम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें :रोजगार देने में फिसड्डी रही मोदी सरकार

गौरतलब है कि हाल के दिनों में लश्कर और जैश के आतंकी पाकिस्तान की फॉरवर्ड पोस्ट की ओर आकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं, लेकिन सीमा पर भारतीय जवानों की मुस्तैदी ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी किया जा रहा है जिसका जवाब भारतीय सेना माकूल तरीके से दे रही है।

मालूम हो कि जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किया गया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान कभी परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता है तो कभी उसे वापस लेता है। यहां तक कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर की आजादी का अलाप गाकर अपनी आवाम को स्कूल-दफ्तर छोड़ सकड़ों पर उतरने के लिए मजबूर तक कर दिया है।

यह भी पढ़ें : अजहर, सईद, दाऊद, लखवी आतंकवादी घोषित

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com