Sunday - 7 January 2024 - 8:29 AM

नये साल में योगी सरकार ने दिया 85 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नये साल के पहले ही दिन राज्य के 85 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 1997 बैच से लेकर 2018 बैच तक के अफसर शामिल हैं.

राज्य सरकार ने 1997 बैच के तीन आईएएस को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रोन्नत किया है. नौ आईएएस को विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. 2009 बैच के 28 आईएएस को सेलेक्शन ग्रेड, 2013 बैच के 30 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड और वर्ष 2018 के 15 अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया है.

नियुक्ति विभाग के अनुसार वर्ष 1997 बैच के महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, डॉ. शमुंगा सुन्दरम और कामिनी चौहान को सुपर टाइम स्केल 182200 से 241000 में पदोन्नत करते हुए प्रमुख सचिव बनाया गया है. डॉ. हरिओम को भी यह प्रमोशन मिलना था लेकिन विभागीय जांच की वजह से उनका प्रमोशन रुक गया है.

2006 बैच के कौशल राज शर्मा, डॉ. सारिका मोहन, सेल्वा कुमार जे, प्रांजल यादव, शाहिद मंज़र अब्बास रिजवी, अभिषेक प्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद और शकुंतला गौतम को 144200 से 218200 वेतनमान में प्रमोट किया गया है. डॉ. हर्षिकेश भास्कर यशोदा को प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है.

2009 बैच के सूर्यपाल गंगवार, शुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, मासूम अली सरवर, डॉ. नितिन बंसल, विजय किरण आनन्द, भानु चन्द्र गोस्वामी, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, राजेश प्रकाश, वैभव श्रीवास्तव, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, अजित कुमार, राकेश मिश्र (प्रथम), रमाकांत पाण्डेय, डॉ. रमाशंकर मौर्य, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह, राम केवल, अनिल कुमार (तृतीय), राजेश कुमार (द्वतीय), मार्कंडेय शाही,, राजेश प्रकाश और संगीता सिंह को सेलेक्शन ग्रेड 123100 से 215900 पे मेट्रिक्स लेबल 13 दिया गया है.

2013 बैच के राज कमल यादव, दिव्या मित्तल, अपूर्वा दुबे, सत्येन्द्र कुमार, प्रियंका निरंजन, चांदनी सिंह, अनुज सिंह, हर्षित माथुर, आर्यका अखौरी, अविनाश कुमार, रमेश रंजन, दीपा रंजन, संजीव रंजन, सैमुअल पाल एन, रवीन्द्र कुमार मादंड, सुनील कुमार वर्मा, अनीता वर्मा सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शिशिर, शुभ्रांत कुमार शुक्ल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विशाल भरद्वाज, डॉ. विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, अच्छे लाल सिंह यादव, धीरेन्द्र सिंह सचान, रघुवीर, डॉ. वंदना वर्मा और प्रेम प्रकाश सिंह का नाम प्रमोशन सूची में शामिल है.

2018 बैच के ऋषि राज, गौरव कुमार, विक्रमादित्य सिंह मलिक, कुलदीप मीणा, सुधीर कुमार, नन्द किशोर लाल, संजय कुमार मीणा, जग प्रवेश, संदीप भागिया, अनुभव सिंह, संजीव कुमार मौर्य, प्रेम प्रकाश मीना, सीलम साईं तेजा, सौरभ गंगवार और जयेंद्र कुमार को वरिष्ठ वेतनमान में प्रमोट किया गया है.

यह भी पढ़ें : टिकैत ने किसानों को किया आगाह बैंक से कर्जा लिया तो ज़मीन अडानी की हो जायेगी

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए नये साल पर यह बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी क़ानून की उड़ी धज्जियां, स्कूल में शराब पार्टी कर मनाया जश्न

यह भी पढ़ें : विदेशी कालीन उद्योग को टक्कर दे रहा भदोही का कालीन कारोबार

यह भी पढ़ें : कन्नौज में मिला एक और धन कुबेर, चार घंटे से मशीन गिन रही है नोट

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com