जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बजट सत्र गैरसैंण में न कराने के मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

पूर्व सीएम रावत ने कहा, गैरसैंण में बजट सत्र न कराना विधानसभा की अवमानना है। विपक्ष को सरकार के खिलाफ विधानसभा की अवहेलना, विशेषाधिकार हनन और निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : गायक केके का कंसर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद निधन
यह भी पढ़ें : गायक केके के निधन मामले में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने कहा-जल्द लाया जाएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
मंगलवार को कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, कांग्रेस सरकार के समय में संकल्प पारित हुआ था कि बजट सत्र हमेशा गैरसैंण में ही होगा। बावजूद इसके वर्तमान सरकार ने बहाना बनाते हुए इसे दून में आयोजित करने का फैसला लिया है, जो निंदनीय है। सरकार ने इसके लिए दस बहाने बनाए हैं।
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि जो लोग खुद को राज्य आंदोलन का पुरोधा बताते हैं, वो भी बहाने बनाने में शामिल रहे। सरकार को गैरसैंण में बजट सत्र कराने के साथ आगे बढऩा चाहिए था। अब शायद ही कभी गैरसैंण में सत्र हो।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश के विकास पर भी फोकस करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार में 13 महिलाओं को मिली जगह
यह भी पढ़ें : World Milk Day : दूध के साथ भूलकर भी ना लें ये पांच चीजें
यह भी पढ़ें : सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जारी किया नोटिस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
