Wednesday - 10 January 2024 - 8:38 AM

बेरोजगार हैं तो हो जाए सावधान क्योंकि ठगों ने अपनाया है नायाब तरीका

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीआईजी की स्वॉट टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा कर मॉल रोड और चुन्नीगंज स्थित सेंटर में छापेमारी करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। कॉल सेंटर में नौकरी करने वाली 16 युवतियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पूछताछ में पता चला है कि सरगना युवतियों के जरिए बेरोजगार लोगों के फोन पर कॉल कराता था। फिर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपयों की मांग करता था। झांसे में आने के बाद अगर युवक पैसे खाते में डाल देता था तो फिर वह नंबर स्विच ऑफ हो जाता था।

ये भी पढ़े:होलिका दहन: सुबह लगेगी भद्रा, जानें राहुकाल का समय

ये भी पढ़े: ललाट चौड़ा और नेत्र हों सुंदर तो क्या होता है?

पुलिस स्वॉट टीम प्रभारी अमित तोमर ने कहा कि प्रतापगढ़ निवासी हरिओम पांडे को गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड हरिओम परिवार के साथ गाजियावाद में फ्लैट लेकर रह रहा है। उसने फर्जी कॉल सेंटर का मुख्यालय ऑफिस नोयडा में वना रखा है। जिसकी जिम्मेदारी उसने अपने गुर्गे अजय और विवेक को सौप रखी था।

बुधवार देर रात हरिओम कानपुर में अपनी ब्रांच में निरीक्षण करने आया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सबसे पहले ग्लोवस मॉल की छठवीं मंजिल पर वने फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी की। यहां पुलिस को 8 युवतियां काम करते हुए मिली।

ये भी पढ़े:क्या कोरोना की नई किस्म ही संक्रमण के मामलों में उछाल का कारण है?

ये भी पढ़े: संघ के वैचारिक अभियान को आगे बढ़ाएंगे होसबोले

फिर चुन्नीगंज स्थित कॉल सेंटर में छापा मारा। यहां भी पुलिस को 8 युवतियां मिली। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लैपटाप, सिमकार्ड, कम्प्यूटर, फोन व कई उपकरण बरामद किए है।

पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह दिल्ली से लोगों के फोन नंबर का डाटा खरीद लेता था। यह नंबर कॉल सेंटर में भेज दिए जाते थे। फिर युवतियां लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करती थीं। गिरोह के द्वारा एक मेल आईडी दी जाती थी और रुपयों की डिमांड की जाती थी।

पैसा खाते में जाते ही सब कुछ बंद हो जाता था। यह गिरोह महीने में दो से ढाई हजार बेराजगारों को ठगते थे,जिनसे 20 से 25 लाख रुपए महीने की कमाई होती थी। कॉल सेंटर में करीब 15 से बीस लड़कियां नौकरी पर रखी हुई थीं, जिन्हें यह 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह देते थे।

पुलिस अधीक्षक (वेस्ट) अनिल कुमार ने बताया है कि स्वॉट टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। फर्जी कॉल सेंटर से बेरोजगारों के साथ ठगी करने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने इनके पास से करीब 3 दर्जन से अधिक मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और डायरियां मिली है। सभी मिले हुए समान की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े:नया नेमप्लेट: अमिताभ ठाकुर, आईपीएस, जबरिया रिटायर्ड

ये भी पढ़े: क्या कोरोना की नई किस्म ही संक्रमण के मामलों में उछाल का कारण है?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com