Saturday - 6 January 2024 - 3:58 PM

अगर आप भी पीते है दुकान-ठेले की चाय तो ये खबर जरुर पढ़ें, वरना पड़ सकता है महंगा

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ। बहुत से लोगों की दिन की शुरुआत ही चाय से होती है।कई ऐसे भी हैं, जिन्हें दिनभर में कई बार चाय चाहिए। दफ्तर में हैं तो बार-बार ब्रेक लेकर चाय पीने के लिए बाहर जाएंगे और ठेले या दुकान की चाय पीएंगे। मगर यूपी पुलिस ने चाय को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह चाय आपको लिए बेहद ही घातक हो सकता है इस लिए आप सावधान रहे…

बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने जांच के दौरान कुछ लोगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। एसटीएफ टीम ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद जैद, तबरेज और दाउद को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे नकली चायपत्ती बनाते हैं। यह चायपत्ती ऐसी होती है कि पांच-छह दिन बाद इसमें कीड़े लगने शुरू हो जाते थे, इसलिए वे घर में इस्तेमाल करने वालों को नहीं बेचते थे, क्योंकि इससे पोल खुलने का डर था।

पुलिस और एक्सपर्ट के समझ से बाहर

UPSTF के सर्कल ऑफिसर अनुसार, ये चायपत्ती वे दुकान और ठेले वालों को ही बेचते थे, क्योंकि वहां रोज चाय की खपत हो जाती थी, मगर ये चायपत्ती असल में चायपत्ती नहीं होकर लकड़ी के बुरादे, खतरनाक रसायन, खतरनाक और जहरीले पौधों की पत्तियां तथा कुछ अन्य चीजों का मिश्रण होता था। ये ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में पुलिस भी नहीं समझ पा रही कि आखिर ये है क्या बला। इसकी जांच के लिए पौधों की पत्तियों को गवर्नमेंट लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में बताया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-यूपी में विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य, मुस्लिमों को करना होगा ये काम

क्यों सिर्फ दुकान और ठेले पर चाय बेचते थे

ऑफिसर के मुताबिक, जब इन तीनों के बताए पते पर छापा मारा गया तो करीब चार सौ किलो नकली चायपत्ती और लगभग इतनी ही मात्रा में खतरनाक रसायन मिले हैं। इन्हें बेचने के जो सेल्समैन रखे गए थे, वे सिर्फ दुकान और ठेले वालों को ही बेचते थे, क्योंकि इस नकली चायपत्ती को अगर एक हफ्ते के लिए रख दिया जाए, तो इसमें कीड़े लग जाते थे। ऐसे में घरों में ये चाय पहुंचती तो दिक्कत हो सकती थी।

ये भी पढ़ें-Video : सिक्योरिटी गार्ड लड़कियों को पकड़कर करने लगा ये हरकत…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com