Friday - 12 January 2024 - 1:39 AM

ICMR ने बताया देश के किस राज्य की आबादी में कितनी एंटीबॉडी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन अब भी तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है। कई राज्यों में कोरोना ने एकाएक बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।

भारत में बुधवार को कोविड-19 के 43,654 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गयी।

उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा 14 जून से छह जुलाई के बीच किए गए एक सीरो सर्वे किया है। इस सर्वे के माध्यम से ये पता चला है कि देश के किस राज्य की आबादी में कितनी एंटीबॉडी बनी है।

आईसीएमआर ने इस सर्वे को 14 जून से छह जुलाई के बीच किया है। इस सर्वे में पता चला है कि 11 राज्यों में किये गये सर्वेक्षण में कम से कम दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस एंटीबॉडी विकसित पाई गई।

यह भी पढ़ें : IMF ने तीन फीसदी घटाया भारत का अनुमानित विकास दर

यह भी पढ़ें : बिहार : वैक्सीन के लिए जमकर हुई लड़ाई, जान बचाकर भागे स्वास्थ्यकर्मी

आईसीएमआर की माने तो मध्य प्रदेश 79 प्रतिशत ‘सीरोप्रीवैलेंस’ के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है जबकि केरल 44.4 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे हैं। असम में ‘सीरोप्रीवैलेंस’ 50.3 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 58 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार इन आंकड़ों के मीडिया के सामने साझा किया है। सर्वेक्षित जनसंख्या में ‘सीरोप्रीवैलेंस’  राजस्थान में 76.2 प्रतिशत।

यह भी पढ़ें : आमिर खान की बेटी आइरा की इस तस्वीर की क्यों हो रही है चर्चा

यह भी पढ़ें : पेगासस पर जांच से क्यों बच रही है मोदी सरकार

  • बिहार में 75.9 प्रतिशत
  • गुजरात में 75.3 प्रतिशत
  • छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत
  • उत्तराखंड में 73.1 प्रतिशत
  • उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत
  • आंध्र प्रदेश में 70.2 प्रतिशत
  • कर्नाटक में 69.8 प्रतिशत
  • तमिलनाडु में 69.2 प्रतिशत
  • ओडिशा में 68.1 प्रतिशत पाई गई

बता दें कि विशेषज्ञ बार-बार लोगों को आगाह कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com