Saturday - 13 January 2024 - 11:45 PM

ICMR ने बदली टेस्टिंग रणनीति, अब इनकी होगी कोरोना जांच

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक देश में कोविड-19 के 96,246 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 3039 लोगों की मौत इस जानलेवा संक्रमण से हो चुकी है।

वहीं देश में इससे निपटने के लिए कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स (ICMR) की ओर से कोविड-19 टेस्टिंग को लेकर रणनीति में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़े:जय बजरंगबली, तोड़ कोरोना और नफरत की नली

ये भी पढ़े: राहुल ने आगे बढ़कर आखिर पीएम मोदी को शुक्रिया क्यों कहा

ICMR के मुताबिक अब उन सभी लोगों की कोविड 19 जांच होगी, जिन्‍होंने पिछले 14 दिन में कोई अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा की हो और उनमें कोविड-19 जैसे लक्षण हों।

ये भी पढ़े: मदिरालय और देवालय के जरिए योगी को घेर रहे हैं शिवपाल

ये भी पढ़े:कांग्रेस का तीखा आरोप – योगी सरकार ने शवों के साथ ही उसी वाहन में बैठ दिए जिंदा मजदूर

ये भी पढ़े: स्टेडियम खुलने पर BCCI का आया बयान

  • लैबोरेटरी में मरीज के कोविड 19 केस की पुष्टि होने पर उसके संपर्क में आए वे लोग जिनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे।
  • कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों या अन्‍य कर्मचारियों की जांच। (जिनमें बुखार- खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे कोविड 19 के लक्षण होंगे)। जिन लोगों एक्‍यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्‍शन के साथ ही बुखार, खांसी के लक्षण मिलेंगे और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती होने की जरूरत हो।
  • पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हाई रिस्‍क के गैर लक्षण वाले लोगों की जांच। इनकी जांच कोविड 19 पॉजिटिव के संपर्क में आने के 5वें और 10वें दिन के बीच होगी।
  • कंटेनमेंट और हॉटस्‍स्‍पॉट जोन में रहने वाले उन सभी लोगों की जांच जिनमें कोविड 19 के लक्षण होंगे। मतलब जिन्‍हें खांसी-बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही होगी।
  • अस्‍पताल में भर्ती उन सभी मरीजों की जांच होगी जिनमें बुखार-खांसी और सांसा लेने में परेशानी जैसी शिकायत होगी।
  • प्रवासी या कहीं दूसरी जगह से लौटने वाले व्‍यक्ति की जांच तबीयत खराब होने के 7 दिन के भीतर होगी। ऐसे लोगों की जांच भी बुखार-खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी होनी की जाएगी।
  • टेस्टिंग की कमी के कारण किसी भी तरह की इमरजेंसी प्रक्रिया (प्रसव भी) में देरी नहीं की जाएगी। लेकिन अगर किसी भी तरह का कोविड 19 लक्षण मिलने पर सैंपल जांच के लिए भेजा जा सकता है।
  • ऊपर दी गई सभी श्रेणियों में कोविड 19 की टेस्टिंग रियल टाइम RT-PCR टेस्‍ट के जरिये होगी।

ये भी पढ़े: अब कैसे हो पाएंगी राजनीतिक सभाएं !

ये भी पढ़े: रियायतों की खुशी के साथ जिम्मेदारी का अहसास भी जरूरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com