Tuesday - 30 July 2024 - 11:18 PM

मुंबई में रनवे से फिसला एयरफोर्स का विमान, कोई नुकसान नहीं

न्‍यूज डेस्‍क 

मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का एक विमान ओवररन कर गया। इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है।

हालांकि, इस हादसे की वजह से 50 अन्य विमानों पर असर पड़ा है। कुछ विमानों के समय में बदलाव किया गया है तो वहीं कुछ विमानों को अभी के लिए टाल दिया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना का AN-32 विमान मंगलवार रात रनवे-27 पर ओवररन कर गया। ये विमान मुंबई से येहलांका एयरफोर्स, बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहा था।

बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट का रनवे-27 आम ऑपरेशन के लिए चालू नहीं रहता है। यही कारण रहा कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तो रनवे के आसपास के क्षेत्र में कोई नहीं था।

विमान के उड़ान भरने के लिए रनवे पर एक नियमित दूरी तय की जाती है, जिसमें विमान को अपनी उड़ान भरनी होती है। मुंबई में हुए हादसे में विमान इस नियमित दूरी को पार कर आगे बढ़ गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com