Monday - 5 August 2024 - 9:12 PM

अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका के पूरे लुक की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक एक बार फिर सुर्ख़ियों में आये हैं। जिसकी वजह है प्रियंका की 1.8 करोड़ रुपये के ड्रेस एवं ज्वेलरी।

https://www.instagram.com/p/Bw_EMCIANlH/?utm_source=ig_embed

दरअसल, बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स 2019 समारोह में प्रियंका चोपड़ा ने 1.8 करोड़ रुपये के ड्रेस-ज्वेलरी और अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का दिल जीत लिया।

https://www.instagram.com/p/Bw8jm1wgCSd/?utm_source=ig_embed

इस दौरान प्रियंका ने जुहैर मुराद हॉट कोट्यूर गाउन पहना था. जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। टिफनी एंड कंपनी के 5,600 डॉलर के डायमंड के ईयरिंग और इसकी मैचिंग के 12,000 डॉलर के ब्रेसलेट का सेलेक्शन किया था। दोनों टी कलेक्शन ब्रांड के थे, लेकिन इन सब में सबसे निराली चीज उनकी नेकलेस और पेडेंट थी।

https://www.instagram.com/p/Bw9dbZlhZ9l/?utm_source=ig_embed

अभिनेत्री ने इसके साथ ही टिफनी के 2300 डॉलर के टी वायर रिंग, टी टू चेन रिंग और दूसरी वाइट गोल्ड टी वायर रिंग पहन रखी थी, जिनकी कीमत 850 और 825 डॉलर थी। इसके साथ ही उन्होंने यीजी की न्यूड पीवीसी फुटवीयर्स 50,000 डॉलर की और स्वरोवस्की के 3,620 डॉलर के फीदर बैग का चुनाव इस महत्वपूर्ण समारोह के लिए किया था।

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी में मरने वालों की संख्या बड़ी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com