Wednesday - 17 January 2024 - 9:17 PM

कब तक मिलेगी कोरोना से मुक्ति पर वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस दिशा में अ’छी खबरें भी आ रही है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को कोरोना वैक्सीन मिल जायेगी लेकिन यह कितना कारगर होगी यह भी बड़ा सवाल है।

अमूूमन कोई भी वैक्सीन बनने में एक दशक का समय लगता है लेकिन वैज्ञानिकों ने एक साल के भीतर ही कोरोना वैक्सीन बना लिया है इसलिए वैक्सीन की गुणवत्ता को लेकर वैज्ञानिकों में भी चिंता है।

यूरोप और अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। वहां खतरनाक तरीके से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं Pfizer और जर्मनी के BioNTech द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन बनाने वालों में से वैज्ञानिकों में से एक का कहना है कि जीवन अगली सर्दियों तक ही सामान्य होगा।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी पर शिवानंद के इस बयान से बिहार में विपक्षी सियासत गरमाई

यह भी पढ़े: चित्रगुप्त ने कलम क्यों रख दी थी, जानिए कलम पूजा का रहस्य

यह भी पढ़े:  ‘कांग्रेस नहीं रही जनता की पसंद, यह दुखद स्थिति है’

BioNTech  के सीईओ उगुर साहिन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रभावी वैक्सीन से लोगों के बीच संक्रमण कम हो जाएगा। 90 प्रतिशत तो नहीं, लेकिन शायद 50% तक जरूर कम हो जायेगा।

रविवार को उगुर साहिन ने बीबीसी के एंड्रयू मार शो में कहा कि यह आवश्यक है कि ठंड से पहले सभी टीकाकरण कार्यक्रम समाप्त हो जाएं।

प्रो.उगुर साहिन ने बताया कि अगले साल अप्रैल तक दुनियाभर में 30 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, ”गर्मी का मौसम हमारी मदद करेगा क्योंकि गर्मी में संक्रमण दर कम हो जायेगी और यह बहुत जरूरी है कि हम अगले साल शरद ऋतु/सर्दियों से पहले टीकाकरण की उच्च दर को हासिल कर लें।”

उन्होंने कहा, ”अगर सब कुछ ठीक चलता रहा, तो इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में टीका उपलब्ध कराया जाना शुरू हो जायेगा।” साहिन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टीका लोगों के बीच संक्रमण को कम कर देगा और साथ ही साथ किसी ऐसे व्यक्ति में लक्षणों को विकसित होने से रोकेगा जिन्होंने टीका लगवा लिया होगा।

वहीं रायटर्स ने कहा कि अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में शुक्रवार को देश भर में 177,000 से अधिक का दैनिक मामले रिकॉर्ड हुए। ये लगातार चौथे दिन उ’च रिकॉर्ड था।

यह भी पढ़े: नीतीश मुख्यमंत्री तो बनेंगे लेकिन बीजेपी के सामने होगी कई शर्तें

यह भी पढ़े:  सुशील मोदी को झटका, बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद को सदन का नेता चुना

अमेरिकी केंद्रों ने रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए मास्क पहनने की सिफारिश की है। व्यापक रूप से उद्धृत मॉडल का अनुमान है कि एक राष्ट्रव्यापी जनादेश अगले वसंत तक 68,000 लोगों की जान बचा सकता है।

वहीं फ्रांस में पिछले 24 घंटों में नए मामलों और मृत्यु की पुष्टि की संख्या तेजी से बढ़ी है। फ्रांस ने कोविड-19 से अस्पतालों में &2,095 नए मामले दर्ज किए और &59 तक मौतें हुईं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com