Sunday - 7 January 2024 - 1:03 PM

दिल्ली बॉर्डर से लगे प्रदर्शन स्थल पर कैसा है माहौल

जुबिली न्यूज डेस्क

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन पर सवाल उठने लगे थे। 28 जनवरी को तो ऐसा लग रहा था कि आंदोलन खत्म हो जायेगा लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्म अपील के बाद अचानक से आंदोलन को संजीवनी मिल गई।

किसानों ने एक बार फिर आंदोलन को जिंदा कर दिया। हालांकि इस बीच किसान नेता लगातार दावा करते रहे हैं कि ये उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश थी।

इस बीच किसान आंदोलन पर रणनीति के लिए शुक्रवार को यूपी के मुजफ़्फ़रनगर में महापंचायत भी हुई और सिंघु बॉर्डर पर हिंसा की तस्वीरें भी सामने आईं।

प्रशासन की ओर से सभी प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही किसान नेताओं से बात करके प्रदर्शन स्थल खाली कराने की भी कोशिश की जा रही है। तो आइये जानते हैं कि शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग आंदोलन स्थलों पर क्या है मौजूदा हाल..

गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आना जारी है। यहां भारी संख्या में किसान मौइजूद हैं। युवा प्रदर्शनकारियों की संख्या यहां अधिक है।

 

सिंधु बॉर्डर

सिंधु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, लेकिन यहां का माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर हालात खराब हो गया था। स्थानिय लोगों और किसानों के बीच तनातनी बढ़ गई थी। करीब 40 गांवों की भीड़ सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गई थी और किसानों के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी।

ये भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण : गुजरात से पहले चरण में मिला 100 करोड़ का चंदा

ये भी पढ़े: आंदोलन कर रहे किसान आज मनाएंगे सद्भावना दिवस

वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक अलीपुर थाने के एसएचओ पर तलवार से हमले के मामले का अभियुक्त भी है।

टिकरी बॉर्डर

टिकरी बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़े: पिता ने मोबाइल छुपाया तो नाराज बेटी ने कर दिया ये हाल

ये भी पढ़े: यूपी में जारी है कड़ाके की ठंड, तापमान में भारी गिरावट

टिकरी बॉर्डर भी पुलिस का भारी पहरा है। यहां किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:  यूपी : ट्रक और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल

ये भी पढ़े: ये तो बस ट्रेलर है आगे और भी हमले हो सकते हैं लिखी हुई मिली चिट्ठी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com