Wednesday - 10 January 2024 - 6:53 AM

नवाब पटौदी ने शर्मीला को इम्प्रेस करने के लिए दिया था ये खास तोहफा

न्यूज डेस्क

सत्तर के दशक की बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मीला टैगोर आज यानी (आठ दिसंबर) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 75 साल की हो गई। उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बढ़कर फिल्में की। लेकिन फिल्म ‘कश्मीर की कली’ ने उनके करियर को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। कहते हैं कि नवाब पटौदी ने शर्मिला को इम्प्रेस करने के लिए रेफ्रीजरेटर गिफ्ट किया था जोकि काफी मेहंगा था।

आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको बताएंगे उनके बारे में कुछ ऐसे ही खास किस्से।

शर्मिली अदाओं से सबको अपना दीवाना बनाने वाली शर्मिला ने एक बार बिकिनी पहनकर सबको चौंका दिया था। दरअसल, शर्मिला ने ‘एन इवनिंग इन पैरिस’ के लिए बिकिनी और स्विमसूट पहने थे, जिसके पोस्टर उस समय छा गए थे। मुंबई में हर जगह ‘एन इवनिंग इन पैरिस’ के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे जिनमें शर्मिला बिकिनी पहने हुए थीं।

शर्मीला टैगोर का जन्म पश्चिम बंगाल के एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता गितेंद्रनाथ टैगोर ‘टैगोर एल्गिन मिल्स’ के ब्रिटिश इंडिया कंपनी के जनरल मेनेजर थे।

बॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। उनसे शादी करने के लिए नवाब पटौदी को बड़े पापड़ बेलने पड़े।

शर्मीला की मुस्कान के कायल हो गये थे पटौदी

जी हां बताते हैं कि दोनों की मुलाकात शर्मीला के कोलकाता में मौजूद घर में हुई थी। पटौदी अपने एक दोस्त के साथ किसी कार्यक्रम में शर्मीला के घर गये थे और वहीं उनकी मुस्कान देख कर उनके कायल हो गये थे। पहली बार शर्मीला को देखते ही उनके देखते रह गये।

वहीं शर्मिला भी उन्हें देखते ही उनपर फिदा हो गईं।​ उस समय तमाम लड़कियों के क्रश रहे युवा कप्तान पटौदी के लिए शर्मीला को मनाना आसान नहीं था। बताते है कि पटौदी ने शर्मीला को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें रेफ्रीजरेटर गिफ्ट कर दिया था।

रेफ्रिजरेटर किया था गिफ्ट

उस समय रेफ्रिजरेटर सभी के लिए रसोई की शान हुआ करती थी क्योंकि हर इंसान इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता था। पटौदी के तमाम फूल और पत्र के बाद करीब चार साल बाद शर्मिला ने शादी के लिए हां की थी।

अभिनेत्री होने की वजह से शादी के वक्त लोगों को ऐसा लग रहा था कि पटौदी खानदान शर्मिला की बोल्ड इमेज और फिल्मों की वजह से उन्हें अपने घर की बहू नहीं बनाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, दोनों की शादी हुई और शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया।

यही नहीं ऐसा बताया जाता है कि शादी के बाद जब ​​शर्मिला टैगोर जब भी क्रिकेट के मैदान में मैच देखने आती थीं तो पटौदी उसी दिशा में छक्का मारकर उनका स्वागत करते थे।

दोनों की शादी के बाद लोग ये भी कयास लगा रहे थे कि इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, लेकिन दोनों इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए ताउम्र एक दूसरे का साथ निभाया।

ये भी पढ़े : कैंसर से जूझ रही इस बॉलीवुड अभिनेता की बहन की हुई मौत

ये भी पढ़े : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीरें क्यों हो रही वायरल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com