Sunday - 4 August 2024 - 3:41 PM

क्या राहुल गांधी कभी विदेशी थे

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिकता पर विवाद छिड़ गया है। राहुल गांधी को गृहमंत्रालय ने नागरिकता के सवाल पर नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को 15 दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब देना होगा।

सुब्रमण्यम स्‍वामी के शिकायत के बाद गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को ये नोटिस भेजा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत में राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया गया है। इस नोटिस पर कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी जन्मजात भारतीय हैं और पूरी दुनिया यह जानती है।

गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा है। 29 अप्रैल को नागरिकता निदेशक बीसी जोशी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि एक कंपनी के दस्तावेज में आपकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इस पर आप सही तथ्य साझा करें।

 

राहुल गांधी से पूछा गया है कि आपकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर आप अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्य सामने रखें। राहुल गांधी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

पत्र में लिखा है, ‘सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गृह मंत्रालय को बताया है कि 2003 में यूके में रजिस्टर्ड Backops Limited नाम की कंपनी में राहुल गांधी निदेशक हैं। साथ ही इस कंपनी में सचिव भी हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि 2005 व 2006 में कंपनी द्वारा फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में आपकी (राहुल गांधी) जन्मतिथि 19/06/1970 बताई गई है और आपने अपनी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की है।’

इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सांसद के कई बार शिकायत किए जाने के बाद राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। राहुल गांधी के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पर निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल और बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अफजाल वारिस ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी।

दोनों ने राहुल गांधी की उम्मीदवार रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नामांकन के दौरान अपनी नागरिकता और शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी।

ध्रुव लाल के मुताबिक राहुल गांधी ने 2004 के चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में ब्रिटेन की बैकोप्स लिमिटेड कंपनी में उनके शेयर होने का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) की एक कंपनी के दस्तावेज में राहुल गांधी ने खुद को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया है। यदि वह ब्रिटिश नागरिक हैं तो नियम के मुताबिक भारत में चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com