जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस के कथित गैंगरेप केस की जांच में एक बार फिर तेजी आती दिख रही है। इस पूरे मामले में सीबीआई की टीम अब पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक हाथरस के कथित गैंगरेप केस के चारों आरोपियों का नार्को टेस्ट होने की बात कही जा रही है।
इसके साथ ही हाथरस जेल से चारों आरोपियों को सीबीआई अपने साथ लेकर अहमदाबाद पहुंच गई है। हालांकि इस बारे में अभी कोई कुछ भी नहीं बोल रहा है।
उधर कथित गैंगरेप के मामले में घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने का दावा करने वाला छोटू नाम का युवक नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार था लेकिन उसकी मां ने टेस्ट कराने पर ऐतराज जताया था।
मां के अनुसार उसका बेटा नाबालिग है इसलिए युवक के टेस्ट पर मां ने आपत्ति जतायी थी। सीबीआई इस पूरी घटना का सच जानने के लिए जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े: क्या है ‘वेत्रीवेल यात्रा’ जिसकी वजह से खतरे में है बीजेपी-AIADMK गठबंधन
ये भी पढ़े: दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची से मुकेश अंबानी के किसने रिप्लेस किया?
ये भी पढ़े: VIDEO: ‘A Suitable Boy’ के किसिंग सीन पर खड़ा हुआ विवाद, मंदिर में हुई थी शूटिंग
कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह वारदात हुई थी तब खेत में काम कर रहे एक युवक छोटू ने घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि उसका घर घर पीड़िता के घर से नजदीक था।
इतना ही नहीं वारदात के बाद पीडि़ता के भाई को बुलाने के लिए गया था। सीबीआई छोटू से एक बार नहीं बल्कि कई बार कड़ी पूछताछ कर चुकी है।
युवक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सीबीआई ने गुरुवार को उसका कोविड-19 का टेस्ट कराया, जो नेगेटिव आया है। सीबीआई उसका नार्को-पॉलीग्राफ कराने की बात कर रही है।
ये भी पढ़े: पति को नपुंसक बताने का मतलब जानती हैं आप..देखो अदालत ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: साठ साल में पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे तिब्बती नेता
ये भी पढ़े: भारती सिंह के बाद अब पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार
वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार है। युवक ने कहा कि वह सीबीआई की बहुत इज्जत करता है। सच सामने आना चाहिए। उसने कहा कि पीडि़त परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट होना चाहिए। कुल मिलाकर सीबीआई की टीम ने अपनी जांच तेज कर दी है और उम्मीद की जा रही है बहुत जल्द सच सामने आयेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
