लखनऊ। हाथ से बने परंपरागत पैचवर्क व इन्हें बनाने वाले हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के लिए हस्तशिल्प प्रदर्शनी की शुरुआत भूतनाथ मार्केट स्थित द रेडियंस एग्जीबिशन सेंटर में हो गई जिसमें रामपुर की महिला कारीगरों द्वारा स्वदेशी हस्तनिर्मित लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए है।
परिवर्तन संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी का प्रायोजन भारत सरकार के हस्तशिल्प विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय (हैंडीक्राफ्ट) के क्षेत्रीय निदेशक वीरेंद्र कुमार व सहायक निदेशक संदीप पटेल थे। यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी आगामी 29 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान सभी ने अपनी कला का लाइव डिमांस्ट्रेशन किया।
इस प्रदर्शनी में इस दौरान पैच वर्क हस्तशिल्पियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न कढ़ाई के माध्यम से पैचवर्क की डिजाइन बनाने वालों में नय्यर फातिमा, हिदा खुशनूद, युसरा बी अव्वल रहे। इन पैच वर्क शिल्पियों को भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा. आननदेशवर पाण्डेय और टेक्सटाइल मंत्रालय के वीरेन्द्र कुमार ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर परिवर्तन संस्था की सचिव रूबीना अली ने बताया कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी में रामपुर की 30 महिला कारीगर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 29 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के दौरान महिला कारीगरों द्वारा अपने कारीगरी का लाइव डिमान्स्ट्रेशन भी किया जाएगा।