Tuesday - 1 October 2024 - 10:05 AM

गोली लगने से गोविंदा घायल, अपनी ही पिस्टल से कैसे चल गई गोली?

जुबिली स्पेशल डेस्क

बॉलीवुड के सुपर स्टार और जाने-माने एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनके पैर में गोली लग गई और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। मामला सुबह पौने पांच बजे का बताया जा रहा है।

लोकल मीडिया के अनुसार गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे थे और जब वो निकले तभी गलती से से मिसफायर हो गया था।

जिसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में एडमिट कराया गया है और दूसरी तरफ पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली है। बताया जा रहा है कि पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी ज्यादा खून बह रहा था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।खून ज्यादा बह जाने की वजह से गोविंदा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल लाया गया है, जहां पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा एक न्यूज चैनल को बताया है कि गोविंदा अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और वो खतरे से बाहर है।

उनके अनुसार किसी काम से कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे और इसी दौरान वो अपनी वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे।

तभी अचानक से पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया। उनके घुटने के नीचे गोली लगी है. कोई घबराने की बात नहीं है।
गोविंदा ने इन दिनों बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है और फिल्मों से दूर है और काफी टाइम से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं जबकि टीवी शो या फिर म्यूजिक शो में अक्सर नजर आते हैं। दूसरी तरफ राजनीति से भी दूर है। बता दें कि कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com