Monday - 29 July 2024 - 7:34 PM

चीन की इन 43 ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन, देखें लिस्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकृर ने स्नैक वीडियो, कैम कार्ड समेत 43 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें अली एक्सप्रेस, वी डेट ऐप, अली सप्लायर्स, अली पे समेत कई ऐप को बैन कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी केंद्र सरकार 200 से अधिक ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

आईटी मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इन ऐप्स को आईटी एक्ट 69 के तहत बैन किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न करने के लिए इन ऐप के बारे में जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े: बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योगी का ये हैं प्लॉन

ये भी पढ़े: केंद्र सरकार ने WhatsApp के ऐसे मैसेज से सतर्क रहने की दी सलाह

Image

ये भी पढ़े: Ind vs Aus: टीम इंडिया की नई जर्सी आई सामने, आपने देखा क्या

ये भी पढ़े: शादी का झांसा देकर दरोगा ने विधवा से की शर्मनाक हरकत

Image

बता दें कि इससे पहले भी केंद्र सरकार 200 से अधिक ऐप पर प्रतिबंध लगा चुकी है। मई-जून में एलएसी पर भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्र सरकार ने पहले 200 से अधिक चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिनमें फेमस शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक, युवाओं के बीच लोकप्रिय ऑनलाइन गेम Pub-G, Ludo King, महिलाओं की सेल्फी हेतु प्रयोग होने वाला Beauty App भी शामिल था।

नई सूची में हाल ही में लॉन्च हुआ चाइनीज ऐप Snack Video है, जो एक शॉर्ट वीडियो ऐप है, यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा था। स्नैक वीडियो ऐप भी टिकटॉक की तरह का एक ऐप था, जिस पर युवा अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर डाल रहे थे। केंद्र सरकार के बैन के बाद युवाओं को यह दूसरा बड़ा झटका है।

ये भी पढ़े: बुरी खबर : अब इस सितारे ने छोड़ी दुनिया

ये भी पढ़े: ‘यादों’ को नई पहचान देने वाले शायर डॉ. बशीर बद्र की याददाश्त गुम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com