Wednesday - 10 January 2024 - 7:04 AM

खुशखबरी : जनवरी तक आ सकती है सीरम इंस्टिट्यूट की कोरोना वैक्सीन

जुबिली न्यूज डेस्क

फिलहाल देश के लिए खुशखबरी है। पिछले आठ महीने से कोरोना वायरस के डर के साये में जी रहे देशवासियों को जनवरी तक टीका सीरम इंस्टिट्यूट की कोरोना वैक्सीन मिल सकता है। ,

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने उम्मीद जतायी है कि कोरोना का टीका जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है।

पूनावाला की कंपनी भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के बनाए टीके Covishield का इंसानों पर ट्रायल और उत्पादन कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रायल सफल होता है और रेगुलेटरी बॉडीज से अप्रूवल मिल जाता है तो जनवरी 2021 में वैक्सीन आ सकती है। 

ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड वैक्सीन कैंडिडेट (AZD1222) के लेट स्टेज ट्रायल के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं। SII ने कहा है कि भारत में वैक्सीन के ट्रायल में सुरक्षा संबंधी कोई परेशानी नहीं आई है।

अदार पूनावाला ने कहा कि भारत और यूके में चल रहे ट्रायल्स की सफलता के बाद अप्रूवल मिलने पर निर्भर करेगा कि वैक्सीन कब आएगी। अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक होता है तो जनवरी 2021 तक वैक्सीन आ सकती है, लेकिन उसका प्रभावी और सेफ होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें :   करना है कारोबार तो न हो परेशान, 25 लाख का कर्ज दे रही सरकार

यह भी पढ़ें :   बिहार चुनाव : मतदान के ये आंकड़े क्या कहते हैं?

यह भी पढ़ें :  दिव्या खोसला के शेयर करते ही वायरल हुई ये तस्वीरें, नए लुक पर फिदा हुए फैंस

पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में हजारों लोगों को टीका लगाया जा चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन के लॉन्ग-टर्म इफेक्ट्स का पता लगने में दो से तीन साल लगेंगे।

वैक्सीन की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन कितने में मिलेगी, इसको लेकर सरकार से उनकी बातचीत चल रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वैक्सीन किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा, ‘हम निश्चिंत हैं कि यह सबकी पहुंच में होगी।’

डोज के हिसाब से सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है। वह ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के अलावा कई और टीकों पर भी काम कर रहा है। कंपनी कोविड-19 के लिए खुद की एक वैक्सीन भी तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें :  चक्रव्यूह में चिराग 

यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव में क्या कर रहे हैं राहुल गांधी?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com