Wednesday - 10 January 2024 - 3:52 AM

GOOD NEWS : अब आवाज से होगी कोरोना की जांच

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। भारत में कोरोना ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 64,399 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 861 और लोगों की बीमारी के चलते जान चली गई। अगर बात राज्यों की जाये तो महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे देखने को मिल रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की जांच को लेकर नई तकनीक को लेकर सामने आई है।

इस नई तकनीक के बाद अब आवाज से कोरोना की जांच हो सकेगी। इस नई तकनीक का खुलासा खुद  शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बीएमसी आवाज के नमूनों का उपयोग करके AI- आधारित कोविड टेस्टिंग का एक परीक्षण करेगी।

आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी होती रहेगी, लेकिन दुनियाभर में टेस्ट की गई तकनीकें साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है।

महाराष्ट्र में कोरोना को रोकने के लिए सरकार लगातर कदम उठा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वॉयस सैंपल जांच भी एक अनोखा कदम हो सकता है। राज्य में कोरोना की स्थित पर बात करें तो शनिवार को 11 हजार 81 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 3 लाख 38 हजार 262 हो गया है।

यह भी पढ़ें : इन तस्वीरों में बेहद बोल्ड नजर आ रही अमायरा

यह भी पढ़ें : तो अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद !

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना के हालात

  • शनिवार तक महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 67.26 प्रतिशत था
  • 12 हजार 822 नए केस सामने आए थे
  • कोरोना से 275 लोगों की मौत हुई थी
  • 26 लाख 47 हजार 20 सैंपल में से 5 लाख 3 हजार सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com