Thursday - 11 January 2024 - 7:10 AM

तो अयोध्या में बाबर के नाम पर नहीं बनेगी मस्जिद !

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट की जमीन पर बनने वाले जन सुविधाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट आमंत्रण भेजेगा। धन्नीपुर गांव में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए आवंटित 5 एकड़ जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन व रिसर्च सेंटर भी बनाए जाएंगे।

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद का नामकरण बाबरी मस्जिद के नाम पर करने का कोई विचार नहीं है। 

उन्होंने कहा, मस्जिद ए नवाबी (सऊदी अरब में मदीना की मस्जिद) व कुछ अन्य मस्जिदों को छोड़कर अन्य मस्जिदों के नाम के बहुत मायने नहीं है। अल्लाह की नजर में मस्जिद में किया गया सजदा अहम है। इसके अलावा अन्य बातों का कोई मतलब नहीं है।

हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शिलान्यास कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जाएगा और वो शिलान्यास करने आएंगे। सीएम निर्माण में मदद भी करेंगे। 

बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था कि अगर मस्जिद ट्रस्ट वाले बुलाएंगे तो क्या आप जाएंगे। इसके उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा था कि न वो हमें बुलाएंगे न हम जाएंगे।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के राम तो विपक्ष के परशुराम!

यह भी पढ़ें : जोधपुर : 11 पाकिस्तानी रिफ्यूजी की किसने की हत्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com