Sunday - 7 January 2024 - 6:03 AM

ग्लेशियर हादसा : घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री रावत

जुबिली डेस्क

उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। ग्लेशियर फटने से हुई तबाही में अब तक 26 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं और 171 लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने आईटीबीपी के अस्पताल पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी है कि सुरंग के भीतर अभी 30-35 लोग फंसे हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा,” ये रणनीति बनी है कि वहां(टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।”

सोमवार की पूरी रात तपोवन टनल में फंसे लोगों को निकालने की जद्दोजहद होती रही। इधर एसडीआरएफ ने यह भी बताया कि जिन लोगों को लापता माना जा रहा है उनमें से कुछ लोग प्रशासन के पास आकर अपनी मौजूदगी भी दर्ज करवा रहे हैं।

ये भी पढ़े: अप्रैल से सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर वाहन भरेंगे फर्राटा

ये भी पढ़े: मंत्री ने बताया पंचायती राज विभाग के कामों को पूरे देश ने क्यों सराहा 

अभी तक 5 लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है। अभी भी 35 लोगों के सुरंग में फंसे होने की आशंका है।

वहीं आईटीबीपी देहरादून के सेक्टर हेडक्वार्टर की डीआईजी अपर्णा कुमार ने बताया कि पूरी रात बचाव कार्य चला है और अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि बहुत सारा मलबा हटा लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी से संपर्क नहीं हो पाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com