Thursday - 11 January 2024 - 8:11 AM

बच्चों की मौत पर गहलोत ने संभाला मोर्चा

न्यूज डेस्क

राजस्थान का कोटा चर्चा में है। वैसे तो कोटा इंजीनियरिंग की कोचिंग की वजह से चर्चा में रहता है लेकिन इस बार वजह बहुत संवेदनशील है। यहां अब तक 100 नवजात काल के गाल में समा गए। माहौल गमगीन है लेकिन नेता राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं । इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरु हो गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री विपक्षी दलों के नेताओं के निशाने पर हैं। इस मामले में सोशल मीडिया पर भी नेता हुंकार भर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में सीएम गहलोत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सरकार संवेदनशील है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के आखिरी दो दिनों में यहां नौ और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर सौ तक पहुंच गया है। अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट के मुताबिक नवजातों की मौत का मुख्य कारण उनका जन्म के वक्त कम वजन होना है।

ट्विटर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सर्वप्रथम बच्चों के आईसीयू की स्थापना हमारी सरकार ने 2003 में की थी। कोटा में भी बच्चों के आईसीयू की स्थापना हमने 2011 में की थी। स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए भारत सरकार के विशेषज्ञ दल का भी स्वागत है।

गहलोत ने कहा कि हम उनसे विचार विमर्श और सहयोग से प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं में बेहतरी के लिए तैयार हैं। निरोग राजस्थान हमारी प्राथमिकता है। मीडिया किसी भी दबाव में आए बिना तथ्य प्रस्तुत करे, स्वागत है।

गहलोत को ओम बिरला ने भेजा पत्र

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा सांसद ओम बिरला ने कोटा में हुई बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र भेजकर चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने का आग्रह किया है। बिड़ला ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुन: स्मरण पत्र भेजकर संसदीय क्षेत्र कोटा के जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में शिशुओं की असमय मृत्यु की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा सुविधाओं के मजबूत बनाने के लिए आग्रह किया।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को सोनिया ने किया तलब

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष अविनाश पांडे को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर दुख जाहिर करते हुए सोनिया ने पांडे के माध्यम से राज्य सरकार को यह संदेश दिया कि इस मामले में और ठोस कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें : इक्ष्वाकुपुरी का होगा फिर उदय!

यह भी पढ़ें :तो क्या मोदी के चेहरे पर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी बीजेपी

यह भी पढ़ें : संजय राउत के फेसबुक पोस्ट से बढ़ा सस्पेंस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com