Wednesday - 10 January 2024 - 6:17 AM

राहुल ने कहा- भारत में पहली बार आयी…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारत पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में आया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया भारत के इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी आई है। मोदी ने जो कदम उठाए हैं उसने भारत की ताकत को कमजोरी में बदल दिया है।

ये भी पढ़े: तो क्या टीएमसी में सब ठीक नहीं है?

ये भी पढ़े: WHO ने क्यों की भारत की इस योजना की तारीफ

कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार जुलाई से सितंबर में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.3 प्रतिशत रह जाएगी और देश तकनीकी तौर पर मंदी की चपेट में आ जाएगा।

 

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश का सकल घरेलू उत्पाद एक साल पहले की तुलना में 8.6 प्र​तिशत घटने का अनुमान है। इस तरह लगातार दो तिमाहियों में जीडीपी घटने के साथ देश पहली बार मंदी में घिरा है।

कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के असर से पहली तिमाही में 23.9 प्रतिशत का संकुचन हुआ था। दूसरी तिमाही के जीडीपी के सरकारी आंकड़े अभी नहीं आए है पर केंद्रीय बैंक के अनुसंधानकर्ताओं ने तात्कालिक पूर्वानुमान विधि का प्रयोग करते हुए अनुमान लगाया है कि सितंबर तिमाही में संकुचन 8.6 प्रतिशत तक रहा होगा।

इन अनुसंधानकर्ताओं के विचार बुधवार को जारी आरबीआई के मासिक बुलेटिन में प्रकाशित हुए हैं। आरबीआई ने पहले ही अनुमान लगा रखा है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़े: क्या चौथी पारी में नया दमखम दिखाएंगे नीतीश..या हो जाएंगे किसी दांव के शिकार

ये भी पढ़े: युवाओं को मिलेगा उपहार, यूपी में शुरू होगा ‘मिशन रोजगार’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com