Thursday - 11 January 2024 - 2:46 AM

हल्द्वानी में बना देश का पहला पॉलीनेटर पार्क, क्या है इसकी खासियत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देहरादून। देश का पहला पॉलीनेटर पार्क उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी में बनकर तैयार हो गया है जहां तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं।

मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की शोध शाखा द्वारा चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर विकसित इस रंगबिरंगे पार्क का प्रख्यात तितली विशेषज्ञ पीटर स्मेटासेक ने उद्घाटन किया।

उन्होंने बताया कि इस पार्क को विकसित करने का उददेश्य विभिन्न पॉलिनेटर प्रजातियों को संरक्षित करना, इन प्रजातियों को संरक्षित करने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा परागण के विभिन्न पहलुओं जैसे उनके आवासों पर खतरे तथा प्रदूषण का उन पर प्रभाव आदि पर शोध को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़े: यूपी के ऐसे शिक्षकों की जांच करेगी एसआईटी

ये भी पढ़े: अखिलेश बोले भाजपा जाएगी तभी लोकतंत्र बचेगा

पार्क में पॉलीनेटरों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं जिनमें कॉमन जेजेबेल, कॉमन इमाइग्रेंट, रेड पैरट, प्लेन टाइगर और लाइम बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।

चतुर्वेदी ने बताया कि पार्क में रस और परागकण पैदा करने वाले फूलों जैसे गेंदा, गुलाब, गुडहल, चमेली आदि की पौध लगाकर विभिन्न पॉलीनेटरों के लिए उपयुक्त प्राकृतिक आवास बनाए गए हैं जहां मधुमक्ख्यिां, तितली, पक्षी और कीटों को अनुकूल वातावरण मिलेगा।

ये भी पढ़े: सचिन मार्ग पर भैंस के मालिक को मिली ऐसी सजा…

ये भी पढ़े: गांधी जी की खास तस्वीर वाला ये नोट नये साल में बदल देगा आपकी किस्मत

उन्होंने बताया कि पार्क में साल्विया, आस्टर, कॉसमोस आदि सर्दियों के पौधे तथा सूरजमुखी, गिनी आदि गर्मियों के मौसमी पौधे भी लगाए गए हैं। पक्षियों और तितलियों की विभिन्न प्रजातियों को आकर्षित करने के लिए पक्षियों के लिए खाना जैसे अनाज और कटे फल तथा घोंसले भी पूरे पार्क में रखे गए हैं।

इस प्रकार जामुन तथा नीम और सेमल आदि फलों और आश्रय देने वाले वृक्ष भी पार्क में उगाए गए हैं जबकि पोखर आदि बनाकर जल की व्यवस्था की गयी है।

पॉलीनेटर 1.80 लाख से ज्यादा विभिन्न वनस्पतियों को उनके परागकण फैलाने में सहयोग देते हैं और उनके न होने से मिट्टी, हवा, पोषक तत्व तथा जीवन के लिए जरूरी अन्य कारकों की मौजूदगी के बावजूद पौधों की मौजूदा संख्या में गिरावट आ जाएगी।

उत्तराखंड में बना देश का पहला पोलीनेटर पार्क

ये भी पढ़े: इतना आसान नहीं था बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार बनना

ये भी पढ़े: IND VS AUS : तो इस वजह से खास है भारत की बॉक्सिंग डे टेस्ट की जीत

संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि पॉलीनेटरों के महत्व को पश्चिम में काफी पहले ही पहचाना जा चुका है और उन्हें संरक्षित करने के लिए अमेरिका जैसे देशों में बड़े पैमाने पर पॉलीनेटर पार्क, बगीचे और रास्ते बनाए गए हैं।

पार्क की खासियत की बात करें तो पार्क में 36 तरह के औषधीय पौधे लगाए गए हैं। बड़े ही रोचक ढंग से कौन सा पौधा शरीर के किस अंग के लिए लभदायक है, यह बताया गया है। पार्क में बुद्ध वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, सर्वधर्म वाटिका, नौ ग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, राशि वृक्ष वाटिका, हल्दू वाटिका हैं। वहीं जुरासिक पार्क भी है, जिसमें जुरासिक काल की वनस्पतियों को रखा गया है।

The Country's First Botanical Jurassic Park, Set In Haldwani

इंटरप्रिटेशन सेंटर पार्क का खास हिस्सा है। इसमें राज्य में पायी जाने वाली आठ तरह की मिट्टी, पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले बीज, अलग-अलग तरह के कोर्न, कैक्टस समेत कई चीजें सजाई गई हैं।

उत्तराखंड वानिकी अनुसंधान केन्द्र के मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी के अनुसार बहुत ही कम संसाधनों में ये पार्क जनता के लिए बनाया गया है। लोगों को इस पार्क के माध्यम से ये बताने की कोशिश है कि उनके आसपास की हर एक वनस्पति उनके जीवन में कितना महत्व रखती है। इसको बनाने में केन्द्र से जुड़े हर व्यक्ति ने बहुत मेहनत की है।

ये भी पढ़े: तमिल चुनाव के मैदान से बाहर हुआ सुपर स्टार !

ये भी पढ़े: तेजस्वी को सीएम बनाएं तो पीएम की दावेदारी पर नीतीश का समर्थन करेगा आरजेडी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com