Tuesday - 9 January 2024 - 9:52 AM

FIFA World Cup: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया आमने-सामने

  • सेमीफाइनल के मुकाबले में आज  
  • 14 दिसंबर- अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (12.30 रात में)
  • 15 दिसंबर – फ्रांस बनाम मोरक्को (रात 12:30 बजे)

जुबिली स्पेशल डेस्क

फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज क्रोएशिया औऱ अर्जेंटीना के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। फुटबॉल फैंस इस मुकाबले का बेसेर्बी से इंतेजार कर रहे हैं।

क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो वहीं क्रोएशिया की टीम ने क्वार्टर फाइनल में 5 बार की विश्व विजेता टीम ब्राजिल को हराकर सनसनी फैला दी।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिलेगी। मेस्सी वाली अर्जेंटीना के खिलाफ क्रोएशिया की टीम फिर से नया इतिहास बनाने पर होगी। इतना ही नहीं अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में खेलने का सपना उसका साकार हो सकता है अगर वो मेस्सी को कंट्रोल कर लेती है।

अगर विश्व कप के इतिहास पर गौर करेंगे तो दोनों टीमों का आमना-सामना दो बार हुआ है जिसमें एक मैच में अर्जेंटीना और एक मैच में क्रोएशिया की टीम को जीत हासिल की है।

फोटो @लुका मोड्रिक और लियोनेल मेसी (Twitter/FIFA)

1998 के वर्ल्ड कप में क्रोएशिया को अर्जेंटीना ने 1-0 से पराजित कर अपना दबदबा कायम किया था लेकिन इसके बाद 2018 में क्रोएशिया की टीम अर्जेंटीना को 3-0 से पराजित कर सनसनी फैला दी थी।

हालांकि ओवरऑल दोनों के बीच टक्कर की बात की जाये तो अब तक 5 मैच हुए हैं जिसमें दोनों टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली है बल्कि एक मैच ड्रा रहा था।

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कतर की राजधानी दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की क्षमता 80 हजार दर्शकों की है।

सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर हिन्दी, अंग्रेजी समेत कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में फ्री में उपलब्ध होगी।

अर्जेंटीना स्क्वॉड

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी।
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ।
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस।
फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी, एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला।

क्रोएशिया स्क्वॉड

गोलकीपर: डोमिनिक लिवाकोविक, इविका इवुसिक, इवो ग्रबिक।
डिफेंडर: डोमागोज विदा, डेजान लवरेन, बोर्ना बारिसिक, जोसिप जुरानोविक, जोस्को ग्वार्डिओल, बोर्ना सोसा, जोसिप स्टैनिसिक, मार्टिन एर्लिक, जोसिप सुतालो।
मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, माटेओ कोवासिक, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, मारियो पासालिक, निकोला व्लासिक, लोवरो मेजर, क्रिस्टिजन जाकिक, लुका सुसिक।
फॉरवर्ड: इवान पेरिसिक, लेडी क्रेमरिक, ब्रूनो पेटकोविच, मिस्लाव ओरसिक, एंटे बुडिमिर, मार्को लिवाजा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com