Thursday - 28 September 2023 - 12:28 AM

फारूक अब्दुल्ला पर ED का बड़ा एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोशिएसन के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम सामने आ रहा है।

इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में फारुख अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया है। एक चैनल के हवाले से खबर है कि जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोशिएसन वित्तीय गड़बडिय़ां पायी गई है।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोशिएसन में 2002 से 2011 के बीच का ये मामला लगभग 43.69 करोड़ कथित नियमितताओं से जुड़ा बताया जा रहा है। उधर ईडी ने फारुक अब्दुल्लाह पर शिकंजा कस दिया है।

यह भी पढ़ें : चुन्नीलाल को छोड़ दो जज साहब वर्ना परिवार समेत गोली से उड़ा दूंगा

यह भी पढ़ें : खुदाई में मिला एक हज़ार साल पुराना मन्दिर

यह भी पढ़ें : 20 साल में दो गुना हुए सांस के मरीज़

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए

ईडी का आरोप है कि फारुक अब्दुल्ला ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जेकेसीए के फंड का दुरुपयोग किया। इतना ही नहीं आरोप है कि इस दौरान 45 करोड़ से ज्यादा गठन किया गया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता की सीज की गई संपत्तियों में तीन आवासीय, एक वाणिज्यिक संपत्तियों के साथ और चार प्लाट भी शामिल हैं. इन सभी संपत्तियों की कीमत 11.86 करोड़ है, जबकि मार्केट वैल्यू 60 से 70 करोड़ की है।

इस केस में उनसे दो बार पूछताछ की गई थी। हाल के दिनों में फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुद्दों को कई मौकों पर उठाया है। इस वजह से वो लगातार सुर्खियों में रहे हैं। अब यह नई परेशानी मुश्किलों में डाल सकती है।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com