Saturday - 13 January 2024 - 4:07 PM

एमपी के इंदौर के नजदीक निमाड़ में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के इंदौर से 125 किमी दक्षिण-पश्चिम में आज सुबह 4.53 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र इंदौर के नजदीक निमाड़ क्षेत्र में बताया जा रहा है।

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद निमाड़ के आसपास के क्षेत्र के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वैसे भूकंप से किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई जनहानि हुई है।

यह भी पढ़ें : इमरान खान के मोदी से बहस करने की इच्छा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :IND vs SL 1st T20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध

इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में 18 फरवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी।

18 फरवरी को सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके लगे थे। इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया था। लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ था।

इसी महीने दिल्ली में भी आया था भूकंप

मालूम हो कि पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन संकटः कीव समेत कुछ जगहों पर हुए धमाके

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Video : जडेजा ने लखनऊ टी-20 से पहले बताया-कैसे खुद को किया फिट

रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। बताया गया था कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था।

कौन सा भूकंप कितना खतरनाक?

अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है। हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं। 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com