Wednesday - 10 January 2024 - 7:41 AM

महाराष्ट्र: भारी बारिश से रत्नागिरी में बांध टूटा, 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मूसलाधार बारिश से तवरे डैम के टूट गया है। इससे बांध के नीचे बसे सात गांवों में बाढ़ आ गई है। इस घटना में लगभग 22 लोग लापता हैं, जबकि 2 लोगों का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत ऑपरेशन शुरू किया है। जिला प्रशासन की राहत टीम ने ही दो पुरुषों के शव बरामद किए हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया है।

सूत्रों की माने तो बारिश की वजह से डैम का जलस्तर बढ़ गया था।बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार से मॉनसून की जोरदार बरसात हो रही है।रिपोर्ट के मुताबिक डैम से पानी निकलने की वजह से डैम के पास बने 12 घर पूरी तरह से बह गए. इन्हीं घरों में रहने वाले लोगों के गायब होने का अंदेशा है।

 

राहत के कार्य में लगी एजेंसियों का कहना है कि बांध के पानी में बहे लोगों के निचले इलाकों में मिलने की संभावना है। लेकिन उन्हें अभी तक कितना नुकसान पहुंचा है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

 

येभी पढ़े :  योगी ने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा

महाराष्ट्र के अलावा अन्य इलाकों में भी रविवार से ही भारी बारिश हो रही है। बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश से राज्य में अब तक करीब 38 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 75 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी इसमें शामिल है। सावधानी बरतते हुए मंगलवार को मुंबई में राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com