Wednesday - 10 January 2024 - 6:46 AM

अम्बर की अमृत बूदों को सहेजने का पुण्य कार्य करें: केशव

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्षा जल के संचयन पर विशेष जोर देते हुये लोगों का आह्वान किया है कि अम्बर की अमृत बूदों को सहेजने का पुण्य कार्य करें।

केशव मौर्य ने आज यहां ‘विश्व जल दिवस’ पर लोगों से अपील की है कि वह जल के महत्व व उसकी महत्ता के बारे में जन-जन तक जागरूकता पैदा करने का कार्य करें।

ये भी पढ़े:FILM आदिपुरुष में होगी इस ऐक्ट्रेस की एंट्री, जो देंगी सबको मात…

ये भी पढ़े: तीरथ सिंह रावत के अजीबोगरीब बयान बढ़ाएंगे BJP की मुश्किलें

उन्होंने कहा कि जल है, तो कल है, जल ही जीवन है। जीवन की रक्षा जल से ही होनी है इसलिये जल को बचाने और संरक्षित रखने में समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। वर्षा जल के संचयन पर विशेष जोर देते हुये मौर्य ने लोगों का आह्वान किया है कि अम्बर की अमृत बूदों को सहेजने का पुण्य कार्य करें। सभी तरह से जल बचाएं, जल बचेगा तो हमारा कल सुनहरा होगा।

पानी की अहमियत उसकी कीमत से ज्यादा है, जल के संसाधनों को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें। लोगों को पानी के महत्व के बारे में समझायें, जल नहीं होगा, तो जीवन ही नहीं रहेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने वर्षा जल संचयन को जन आन्दोलन के रूप में चलाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा है कि जल संग्रहण प्रणाली को मजबूत किया जाना चाहिये, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग के मुकम्मल इंतजाम किये जाने चाहिये और जल स्रोतो से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिये।

उपमुख्यमंत्री ने कहा शुद्ध जल मिलेगा तो बीमारियां कम होंगी, पेड़-पौधे लहलहाएंगें, हरियाली बढ़ेगी, प्रकृति स्वस्थ होगी और लोगों को ऑक्सीजन ज्यादा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम इतना तो प्रयास जरूर करे कि उसके आस-पास अनावश्यक रूप से जल दोहन न होने पाए।

ये भी पढ़े:इन राज्यों ने की 16,467 करोड़ के वित्तीय पैकेज की मांग

ये भी पढ़े: राज्य सरकारों को निर्देश- अब इतने हफ्ते बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com