Sunday - 7 January 2024 - 1:42 PM

डीएनए खराब होने से गरीबों को रोजगार मिल जाता है क्या ?

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में चुनावी महासंग्राम छिड़ा हुआ है। सभी मतदाताओं के सामने अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं। हर कोई एक-दूसरे की कमी गिना रहा है। नीतीश (jdu) और बीजेपी की राजनीति जहां लालू यादव के ईर्द-गिर्द हैं तो वहीं आरजेडी और कांग्रेस नीतीश और मोदी के। बाकी छोटे दलों की बात करें तो वह बिहार सरकार की नाकामी गिना रहे हैं।

गुरुवार को कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की चुनावी सभा हुई। इस दौरान इन दोनों नेताओं ने बिहार सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए अपने भभुआ विधानसभा के प्रत्याशी रामचंद्र यादव के पक्ष में वोट देने की अपील किया।

सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद रावण कहा कि जनता पीडीए गठबंधन को मौका देगी। यहां बेरोजगारी है ,अच्छे स्वास्थ्य के साधन नहीं हैं। मैं जिस समाज से आता हूं उस समाज के लोग आज भी तालाब के पानी पीते हैं। इनके ऊपर शोषण और अत्याचार होता है।

यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग

यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून

यह भी पढ़ें : कुर्ता फाड़कर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ऐलान, कहा-कुर्ता तभी पहनूंगा जब…

उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ अपमान ही दिया है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब उनके दिन बदलने वाले हैं। कैमूर जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। योगी जी यूपी में बहनों, बेटियों पर अत्याचार करते हैं, उनके शव को परिवार वालों को जलाने भी नहीं दिया जाता है और यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 7 महीना हो गया, मैं अपने परिवार से नहीं मिला। कोरोना संकट के बीच में लगातार लोगों के बीच मदद पहुंचाने का काम किया, बाकी लोग आराम से सो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी : उपचुनाव की लड़ाई आलू-प्याज-टमाटर पर आई

यह भी पढ़ें :  राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर भड़की कंगना, कहा- सावरकर की…

उन्होंने कहा कि पूर्णिया की अपनी सारी संपत्ति बेच दी, 2 महीने से पटना नहीं गया। मैं 30 साल बनाम 3 साल का वक्त सिर्फ आप लोगों से मांगने आया हूं। मैं पहला नेता हूं जो कोर्ट में एफिडेविड देकर चुनाव लड़ रहा हूं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग जब आते हैं तो जात-पात करते हैं, हिंदू- मुसलमान करते हैं और जब चुनाव आता है तो लोग कहते हैं कि पप्पू यादव का डीएनए खराब हो गया। उन्होंने कहा कि डीएनए खराब होने से क्या गरीबों को रोजगार मिल जाता है, बेरोजगारी दूर हो जाती है?

पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में समुद्र नहीं है इसलिए रोजगार नहीं लगा रहे हैं ,क्या हरियाणा,  उत्तराखंड और हिमाचल में समुंद्र है की वहां ज्यादा फैक्ट्रियां है।

यह भी पढ़ें : ऐसा क्या कर गए तेजस्वी कि विरोधियों के साथ अपने भी नहीं रोक पाए हंसी

यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर : कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा

लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक परिवार के पास कोई विजन नहीं है, वह है लालू यादव का परिवार। बिहार भूख के मामले में सबसे ऊपर है। बिहार पर कोई चर्चा नहीं करता, सिर्फ हिंदू-मुसलमान करता है।

उन्होंने कहा कि 2015 के नीतीश और मोदी की सरकार ने एक व्यक्ति को नौकरी नहीं दिया। चुनौती है अगर दिया हो तो दिखा दो। आप मेरे प्रत्याशी को जिताइए, अगर मैं कैमूर जिले को नंबर वन बिहार में नहीं बनाया तो मैं कभी इस जिले में पैर नहीं रखूंगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com