Wednesday - 10 January 2024 - 10:36 PM

दिग्विजय का क्लब हाउस चैट वायरल, BJP का दावा-धारा 370 बहाल करेगी कांग्रेस !

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल उन्होंने एक ऑडियो जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

बताया जा रहा है ये ऑडियो क्लबहाउस चैट का है। इसमें दिग्विजय सिंह अनुच्छेद-370 को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस ऑडियो पर गौर करे तो इसमें दिग्विजय ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर दावा किया है कि उन्होंने क्लब हाउस चैट के दौरान पाकिस्तान के पत्रकार से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार की आती है तो अनुच्छेद 370 पर दोबारा विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह

यह भी पढ़ें :…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री

उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्लबहाउस चैट में राहुल गांधी के करीबी दिग्विजय सिंह पाकिस्तानी पत्रकार से कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा। सच में? यही तो पाकिस्तान चाहता है।

बता दें कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके आलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश में भी बांट था।

दिग्विजय आखिर क्या कह रहे हैं?

इस चैट को गौर से सुने तो इसमें दिग्विजय ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है और कह रहे हैं कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो वहां लोकतंत्र नहीं था। वहां इंसानियत भी नहीं थी, क्योंकि सभी को जेल में बंद कर दिया गया था।

कश्मीरियत वहां के सेक्युलरिज्म का हिस्सा है, क्योंकि मुस्लिम बहुल राज्य का राजा हिंदू था और दोनों साथ मिलकर काम किया करते थे। यहां तक कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया था।

यह भी पढ़ें :  बिहार में क्या नीतीश सरकार को कोई खतरा है

यह भी पढ़ें : कयासों का रंगमंच और यूपी का हाई वोल्टेज ड्रामा !

यह भी पढ़ें : अस्पताल से छुट्टी मिलने के वक्त कुछ यूं नजर आये दिलीप कुमार

ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला बेहद दुखद था और कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार करेगी।

इस पूरे मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान कांग्रेस का पहला प्यार है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का मैसेज पाकिस्तान तक पहुंचा दिया. कश्मीर को हथियाने में कांग्रेस पाकिस्तान की मदद करेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com