जुबिली न्यूज डेस्क
फ़िल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर काफी विवाद चल रहा था. फिल्म के डायलॉग का दर्शकों ने खूब विरोध किया. साथ ही फिल्म में डायलॉग लेखक से माफी मांगने की मांग कर रहे थे. वहीं फिल्म के रिलीज के काफी समय बाद माफी को लेकर लेखक ने प्रतिक्रिया दी है.
बता दे कि फ़िल्म आदिपुरुष के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने शनिवार को ट्वीट कर माफी मांगी है. मुंतशिर ने कहा है, “मैं बिना शर्त क्षमा मांगता हूं.”मनोज मुंतशिर ने कहा, “मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”
ये भी पढ़ें-सु्पीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत तो, राहुल गांधी के पास क्या है विकल्प?
फ़िल्म आदिपुरुष के डायलॉग पर हुए विवाद के बाद मनोज मुंतशिर अपने लेखन का बचाव करते रहे थे. इस फ़िल्म पर प्रतिबंध को लेकर हिंदू सेना नाम के संगठन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है जिस पर सुनवाई हो रही है.फ़िल्म के कई डायलॉग को लेकर विवाद हुआ था और इसकी काफ़ी आलोचना भी हुई थी.
ये भी पढ़ें-UP: यूट्यूबर को स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा दिखाना पड़ा भारी, मारपीट के बाद गिरफ़्तार
हिंदू संगठनों ने फ़िल्म के ख़िलाफ़ कई शहरों में प्रदर्शन भी किए थे.बड़े बजट की इस फ़िल्म ने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफ़िस पर तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी लेकिन उसके बाद ये फ़िल्म धड़ाम हो गई.इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने भी फ़िल्म को लेकर सख़्त टिप्पणी की थी. नेपाल में भी इस फ़िल्म को प्रतिबंधित किया गया है.