जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायली सेना द्वारा हमास के नेता याह्या सिनवार को भी आखिरकार मार गिराया है। उसकी मौत के बाद ऐसा लग रहा है कि इजरायल अब इस जंग को खत्म होने का बड़ा ऐलान कर सकता है।
दरअसल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसी तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि वो हमास के साथ जारी युद्ध को कल ही खत्म कर देगें, लेकिन इसके लिए हमास को उन बंधकों को रिहा करना होगा, जो उनके कैद में है।
इस तरह से अब गेंद पूरी तरह से हमास के पाले में और वो इजरायल की इस शर्त को मानता है या नहीं लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि अगर वो उन बंधकों को रिहा करते हैं तो फौरन ही इस जंग को वहीं पर खत्म कर दिया जायेगा।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार हमास के कब्जे में अभी भी कम से कम 102 लोग हैं, उनको छुड़ाने के लिए इजरायल हर तरह से कोशिश कर रहा है