Wednesday - 10 January 2024 - 5:09 AM

बारिश और भूस्खलन से नेपाल में तबाही

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. पड़ोसी देश नेपाल में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बारिश की वजह से 19 जिलों में ज़बरदस्त बाढ़ आ गई है. कई जगहों पर भूस्खलन होने से तबाही का मंजर नज़र आने लगा है. इससे 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इसके अलावा मंगलवार को नेपाल में भूकम्प के झटके भी महसूस किये गए. भूकम्प की वजह से हालांकि किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है.

नेपाल में पिछले दो दिनों से लगातार चल रही बारिश की वजह से कर्णाली और महाकाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मुक्तिनाथ मार्ग के जोमसोम मार्ग पर भूस्खलन से सड़कें बंद हो जाने सैकड़ों यात्री जहाँ-तहां फंस गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक भी हैं.

बिगड़े मौसम को देखते हुए लुकला में होने वाली ज्यादातर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. भाद्रपुर और पोखरा एयरपोर्ट से भी उड़ानें ठप हैं. विराटनगर और जनकपुर एयरपोर्ट से उड़ानें चल रही हैं. फिल्म की शूटिंग के लिये नेपाल गई कलाकारों की टीम भी वहीं फंस गई है. मंगलवार को क्योंकि किसी भी फ्लाईट ने उड़ान ही नहीं भरी इसलिए ऊंचाई पर शूटिंग के लिए कलाकार अपनी लोकेशन पर नहीं पहुँच पाए.

यह भी पढ़ें : प्रियंका के दो करीबियों ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाईं

यह भी पढ़ें : सोने से मढ़ा यह मन्दिर तिरुपति के मन्दिर से मुकाबला करेगा

यह भी पढ़ें : भारत के एक शहर जितनी आबादी वाले देश में सरकार ने लगाया 26 दिन का कर्फ्यू

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com