Wednesday - 10 January 2024 - 4:20 AM

महाराष्ट्र, बेंगलूरु, नई दिल्ली जैसे कमर्शियल शहरों में बढ़ी सेक्स टॉयज की मांग, जानें क्यों

नई दिल्ली :  भारतीय समाज में आज भी लोग सेक्स पर खुलकर बात नहीं करते है। इसे अब भी टैबू माना जाता है,लेकिन कहते है ना जिस चीज को जितना दमित किया जाता है वो उतना ही विस्फोट करता है। वैसे ही भारत में सेक्स जैसे मुद्दे पर लोग बात करने से परहेज करते है वहीं आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। ऐसे में सेक्स टॉयज को लेकर एक खुलास हुआ है कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के बाद से सेक्स टॉयज की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिला है। लोगों ने इसे इंटरनेट पर सर्च भी किया है। वहीं भारत के कुछ बड़ें शहरों में बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है।

युवा कपल्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहे है

युवा कपल्स के बीच ये प्रोडक्ट्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सेक्सुअल वेलनेस मार्केट का आकार साल 2020 में 115 करोड़ डॉलर का था। साल 2030 तक 209 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इस तरह भारत में यह बाजार साल 2021 से 2030 के बीच 5.8 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है।

2020 में पुरुषों का सेगमेंट इतने डॉलर बढ़ा

रिपोर्ट के अनुसार, व्यस्त रूटीन, तनाव, दवा, उम्र बढने की समस्याओं, हार्मोनल इश्यूज जैसे कई कारणों के चलते इन उत्पादों की बिक्री को बल मिलेगा। ड्रिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स के आधार पर ऑनलाइन स्टोर सेगमेंट के 5.6 फीसदी की सीएजीआर से साल 2030 तक 49.2 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। प्रोडक्ट पर बात करें, तो लुब्रिकेंट और स्पे सेगमेंट के 5.3 फीसदी सीएजीआर की तेज रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है। साल 2020 में पुरुषों का सेगमेंट 63.9 करोड़ डॉलर का रहा था। यह भारत के सेक्सुअल वेलनेस मार्केट का 55.4 फीसदी था।

ये भी पढ़ें-जॉब की तलाश है तो ना करे देर, 3 अगस्‍त को पहुंचें यहां, CM योगी से भी.. 

महाराष्ट्र, बेंगलूरु, नई दिल्ली में बढ़ी मांग

महामारी के दौरान चीन की सेक्स टॉयज इंडस्ट्रीज को देश-विदेश से बड़ी संख्या में ऑर्डर मिले थे। बढ़ती मांग के कारण कंपनियों को कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी पड़ी थी। इस दौरान चीनी कंपनियों को फ्रांस, अमेरिका और इटली से सबसे अधिक ऑर्डर मिले थे। हालांकि, कंपनियों को खुद चीन से उतने ऑर्डर नहीं मिल रहे थे। इसका कारण है कि चीन की संस्कृति अधिक रूढ़िवादी है। ट्रेंड्स के मुताबिक सेक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री में भारत में महाराष्ट्र पहले स्थान पर रहा था। वहीं, बेंगलूरु दूसरे और नई दिल्ली तीसरे स्थान पर था।

ये भी पढ़ें-संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, विरोधियों को दिया खास संदेश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com