Wednesday - 10 January 2024 - 3:33 PM

LIVE: गुजरात के तटीय इलाकों से टकराएगा ‘वायु’

न्यूज डेस्क

गुजरात के तटीय इलाकों की ओर चक्रवाती तूफान ‘वायु’ तेजी से बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस तूफान का असर गुजरात के पोरबंदर और कच्छ जैसे तटीय इलाकों में देखने को ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। हालाँकि, तूफान ने अपना रुख बदल दिया है जिससे होने वाले नुकसान का आंकलन कम हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि हवा की रफ़्तार करीब 180 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। वहीं तूफान के चलते गुजरात में अब तक करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है जो की बिजली गिरने से, पेड़ के नीचे दब जाने से हुई है।

कम होगा असर

चक्रवात वायु आज गुजरात में अपना असर दिखा सकता है। लेकिन इसके आने से पहले ही एक राहत वाली खबर आई है। बताया जा रहा है कि अब इसका असर पूरे राज्य पर नहीं बल्कि तटीय इलाकों पर ही पड़ेगा। हालांकि, प्रशासन अभी भी इसे हल्के में नहीं ले रहा है।

NDRF की 52, SDRF की 9 टीमें तैनात

इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कड़ी तैयारी कर ली है। तटीय इलाकों में रहने वाले करीब तीन लाख लोगों को सरकार ने सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है। किसी भी अनहोनी का सामना करने के लिए NDRF की 52, SDRF की 9, SRP की 14 कंपनियां तैनात हैं। केंद्र सरकार भी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।

रेल व हवाई यातायात बंद

वहीं तूफान के चलते इन इलाकों से गुजरने वाली करीब 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट भी बंद हैं। साथ ही मछुआरों से कहा गया है कि वो समुद्र तट पर न जाएं। चक्रवात वायु के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने खाने के पैकेट भी तैयार किए हुए हैं, जिसे जरुरतमंदों को दिया जा सके।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

चक्रवाती तूफान वायु के दौरान लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372 है। इसके अलावा चक्रवात वायु प्रभावित जिलों के हेल्पलाइन इस प्रकार हैं। जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404द्वारका कंट्रोल रूम नंबर: 02833-232125पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर: 0286-2220800दाहोद कंट्रोल रूम नंबर: 02673-239277नवसारी कंट्रोल रूम नंबरः 02637-259401पंचमहल कंट्रोल रूम नंबर: +912672242536छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर: +912669233021कच्छ कंट्रोल रूम नंबर: 02832-250080राजकोट कंट्रोल रूम नंबर: 0281-2471573अरावली कंट्रोल रूम नंबर: +912774250221

महाराष्ट्र में भी हाई अलर्ट

इसके अलावा चक्रवात वायु की वजह से महाराष्ट्र में भी हाई अलर्ट जारी किए गए हैं। अरब सागर में 12-13 जून से ही हाई टाइड्स देखने को मिल रही हैं। ऐसे में कोंकण इलाके के सभी बीच आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं। जबकि बुधवार को तेज हवाए चलने की वजह से पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com