Thursday - 11 January 2024 - 7:58 AM

यूपी में गाय पहनेंगी कोट, खाएंगी गुड़

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शीतलहर और हल्के कोहरे के साथ ठंड पदार्पण कर चुकी है। ऐसे में इंसान ठंड से बचने की जुगत में लगा हुआ है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों को ठंड से बचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। गौशाला में रहने वाली गायों को जाड़े से बचाने के लिए खाने में गुड़ दिया जाएगा और जूट और बोरी के बने कोट पहनाए जाएंगे।

बता दें कि सीएम के निर्देश के बाद पशु पालन विभाग ने भी कमर कस लिया है। इसमें गुड़, जुट के कपड़े के अलावा गौशालाओं में जमीन पर पुआल बिछाई जाएगी ताकि हाड़कंपाती ठंड में भी गायों को जाड़े से बचाया जा सके और उन्हें गर्मी मिल सके।

ये भी पढ़े: IND vs AUS 2nd T20 : रोमांचक मैच में भारत की जीत, ये रहे जीत के हीरो

ये भी पढ़े: किसान समर्थन में अब खिलाड़ियों ने की अवार्ड वापसी की पेशकश

ये भी पढ़े: नए साल में इन 54 IPS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

ये भी पढ़े: कर्ज के बदले मां को चाहिए था कमीशन, बेटी को मिली सजा

पशु पालन विभाग के संयुक्‍त निदेशक विद्या भूषण सिंह ने बताया कि यूपी में 5173 गौशालाएं हैं। यहां पर करीब 5 लाख 26 हजार से अधिक गायें रहती हैं। उन्‍होंने बताया कि जाड़े की शुरुआत के साथ ही गौशालाओं में पुआल बिछाने का काम शुरू कर दिया गया था।

लगभग सभी गौशालाओं में गायों के बैठने के लिए पुआल बिछाने का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा गायों के लिए जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था की जा रही है। इससे गायों को ठंड नहीं लगेगी। साथ ही गौशालाओं को मोटी पॉलीथीन के पर्दे या तिरपाल से ढका जा रहा है, ताकि ठंडी हवाएं न घुसे।

ये भी पढ़े: नीति आयोग ने बताया कब तक कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंचेगी अर्थव्यवस्था

ये भी पढ़े: तो क्या नए साल में महंगा पड़ेगा UPI ट्रांजेक्शन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com