Thursday - 31 October 2024 - 12:09 PM

भारत में कोरोना के मामले 87 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 447 मरीजों की गई जान

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

भारत में कोरोना के मामले 88 लाख के पार हो चुके हैं। देश में अब तक इसकी वजह से 1 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आज कोरोना के 41,100 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 447 की मौत हुई है। भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,79,216 तक आ गई है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्य में सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर से भक्तों के लिए फिर से खुलने का फैसला किया है। भक्‍तों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसके तहत धार्मिक स्‍थल पर प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा, कोरोना के सभी मानदंडों का पालन करना होगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 4237 नए मामले सामने आए, 2707 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 105 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 3823 नए मरीज, 53 की मौत। कुल मामले 4,28,498 पहुंचे और मृतक संख्या 7610 हुई।

ये भी पढ़े : दिल्ली की हवा पहुंची गंभीर स्थिति में

ये भी पढ़े : अखिलेश सरकार में शिवपाल होंगे कैबिनेट मंत्री

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,240 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि छह और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,797 हो गई है।

तेलंगाना में शनिवार को कोरोना के 661 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई। कुल केस 2,57,374 हुए, अब तक 1,404 की मौत। आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 1657 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 8,52,955 हो गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं पाई जा सकती है। कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण को रोकने के लिए दो अलग-अलग वैक्सीन के आपात स्थिति में उपयोग को दिसंबर में मंजूरी मिल सकती है।

कोरोना वैक्सीन विकसित करने को लेकर बनाई गयी टीम ऑपरेशन वार्प स्पीड के प्रमुख मोनसेफ सलाउ ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

सलाउ ने कहा कि अमेरिका में कोरोना की दो अलग-अलग वैक्सीन क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण पूरा होने के कुछ सप्ताह बाद देश का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग आपात स्थिति में इन वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी प्रदान कर सकता है। हमें उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल जायेगी और दिसंबर के महीने में इसे कई लोगों को लगाया जायेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com